Raja Raghuvanshi Muder Case: राजा रघुवंशी की मौत को लेकर पत्नी सोनम ने कोर्ट में उगला नया राज, जानें क्या बोलीं

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम पर हनीमून के दौरान प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है, हालांकि अब कोर्ट में उसने पूरी कहानी बदल दी है.

राजा रघनवंशी
राजा रघनवंशी

न्यूज तक डेस्क

follow google news

 Raja Raghuvanshi Murder Case: जिस रिश्ते की शुरुआत प्यार और खुशियों से हुई थी, वही कुछ ही हफ्तों में एक खौफनाक कत्ल की कहानी बन गया. ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी अब खुद अदालत में ऐसे बयान दे रही है, जिसने पूरे केस को और उलझा दिया है.

Read more!

11 मई 2025 को राजा और सोनम की शादी धूमधाम से हुई थी. शादी के तुरंत बाद सोनम की जिद पर दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए. परिवार को क्या पता था कि यह सफर आखिरी होगा. 23 मई को अचानक दोनों का फोन बंद हो गया और घरवालों से संपर्क टूट गया. कई दिन की तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव शिलॉन्ग के वेसा डोंग फॉल्स के पास करीब 150 फीट गहरी खाई में पड़ा मिला. यह खबर इंदौर से लेकर शिलॉन्ग तक सनसनी बन गई.

शुरुआत में सोनम खुद थी लापता

शुरुआत में पुलिस को लगा कि सोनम खुद भी लापता है, लेकिन 8 जून को वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक चाय की दुकान के पास बेहोशी की हालत में मिली. इसके बाद पूरा मामला पलट गया. मेघालय पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने इस साजिश में शामिल सोनम समेत राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद को गिरफ्तार कर लिया.

केस में नय मोड़

अब इस केस में नया मोड़ तब आया, जब सोनम ने शिलॉन्ग की अदालत में जमानत के लिए अर्जी देते हुए अपनी ही कहानी बदल दी. उसने कहा कि वह राजा से शादी करके खुश थी और जिस राज कुशवाहा को उसका प्रेमी बताया जा रहा है, वह उसके लिए भाई जैसा है. हालांकि अदालत ने उसके इन दावों पर भरोसा नहीं किया और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी.

बढ़ रहा राजा के परिवार का गुस्सा

उधर राजा के परिवार का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. उनका कहना है कि सोनम को जेल के अंदर से पूरा सपोर्ट मिल रहा है, इसी वजह से वह बार-बार जमानत पाने की कोशिश कर रही है. परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि यह पूरा मामला सोची-समझी साजिश का नतीजा है.

फिलहाल पुलिस इस केस में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है और कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है. इंदौर से शुरू हुई यह प्रेम कहानी अब अदालत की दहलीज पर एक ऐसी पहेली बन चुकी है, जिसका हर नया खुलासा लोगों को हैरान कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 'मैं शादी में खुश थी, राज तो मेरा भाई था...', सोनम की जमानत अर्जी से फिर गरमाया मामला, जानें क्या-क्या बोलीं

    follow google news