Raja Raghuvanshi Case Update: 'राजा की गर्लफ्रेंड का नाम बताएं नहीं तो'...राजा रघुवंशी को लेकर खुलासा करने वाली महिला अब फंस गई?

Raja Raghuvanshi Case Update: एक महिला के सचिन रघुवंशी और स्वयं राजा पर सनसनीखेज दावों ने परिवार को गुस्से में ला दिया है. घरवाले इसे अब बदनामी की साजिश मान रहे हैं. जैसे-जैसे हत्याकांड की जांच गहराती जा रही है, हर दिन इस मामले में नए मोड़ देश का ध्यान खींच रहे हैं.

Raja Raghuvanshi Case Update
तस्वीर: एपी तक

न्यूज तक

01 Jul 2025 (अपडेटेड: 01 Jul 2025, 11:59 AM)

follow google news

Raja Raghuvanshi Case Update: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए मोड़ आ रहे हैं. इस बीच अब एक महिला ने राजा के भाई पर सनसनीखेज आराेप लगाए हैं. साथ ही राजा को लेकर भी महिला ने हैरान कर देने वाले दावे किए हैं. इसके बाद से अब राजा का परिवार गुस्से में है.  अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी का बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने महिला पर साजिश रचने और बदनाम करने का अरोप लगाया है. 

Read more!

विपिन के अनुसार, महिला के दावे न केवल निराधार हैं, बल्कि यह उनके दिवंगत भाई को बदनाम करने और चल रही हत्या की जांच को गुमराह करने की सुनियोजित साजिश का हिस्सा हैं. विपिन ने सवाल उठाया कि यह महिला राजा की मृत्यु तक चुप क्यों रही और अब अचानक सामने क्यों आई. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी दुश्मन ने इस महिला को पैसे देकर राजा पर इल्जाम लगाने के लिए उकसाया हो. खासकर यह दावा करके कि राजा का चार से पांच साल तक एक गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ता था.

कानूनी कार्रवाई की तैयारी में विपिन

विपिन ने अपने भाई के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा कि वह उन सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे जो इन आरोपों को फैलाने में शामिल हैं. उनका कहना है कि परिवार राजा के लिए इंसाफ दिलाने पर केंद्रित है. विपिन ने घोषणा की कि वह उस महिला और अन्य लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की योजना बना रहे हैं, जो राजा की प्रतिष्ठा को हत्या के बाद नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने महिला को चुनौती दी कि वह अपने दावों को साबित करने के लिए ठोस सबूत दे. वो उस कथित गर्लफ्रेंड का नाम या संपर्क बताए. 

महिला का दावा, झांसे से बनाए शारीरिक संबंध

आपको बता दें कि ये पूरा विवाद हाल ही में शुरू हुआ था जब एक महिला ने राजा और उसके भाई सचिन रघुवंशी पर गंभीर आरोप लगाए थे. महिला ने दावा किया कि सचिन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसका बच्चा सचिन का है. उसके अनुसार, डीएनए टेस्ट से यह साफ हो चुका है कि बच्चा सचिन का है. लेकिन सचिन बच्चे को कानूनी रूप से अपना नाम देने से इनकार कर रहा है. महिला ने यह भी कहा कि सचिन उसे रखने के लिए तो तैयार है, लेकिन अपने बेटे को स्वीकार नहीं करना चाहता. इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने बलात्कार की धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसके चलते सचिन को लगभग डेढ़ महीने जेल में बिताना पड़ा था.

राजा को लेकर भी किया बड़ा दावा 

सचिन पर आरोपों के अलावा इस महिला ने राजा रघुवंशी पर भी खुलासा करते हुए दावा किया कि राजा की एक गर्लफ्रेंड थी और वह एक लंबे समय तक रिश्ते में था. उसने दावा किया कि उसे राजा के निजी जीवन के जीवन की पूरी जानकारी है. इन बयानों ने रघुवंशी परिवार को गुस्से में ला दिया है. राजा का परिवार महिला के इन आरापो को इस हत्याकांड से ध्यान हटाने और राजा की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कहा है.

चल रही हत्या की जांच

आपको बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच चल रही है. मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कई सहयोगियों को शिलांग पुलिस ने हिरासत में लिया हैं. इस हत्याकांड में कई खुलासों के बावजूद अभी तक राजा की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बहू को टोल प्लाजा पर रोका तो भड़क उठे पूर्व भाजपा विधायक, फिर जो किया उसका वीडियो हुआ वायरल!

    follow google newsfollow whatsapp