Guna News: गुना शहर जाने-माने हास्य व्यंग कवि राम भरोसे सोनी (कुंतल) का 3 मई बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया. जिससे पूरे गुना शहर में शोक का माहौल छा गया. कुंतल नाम से मशहूर राम भरोसे हंसमुख और बड़े ही मिलनसार इंशान थे. उनके अचानक निधन से पूरे गुना जिले के साथ ही आस पास के क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
राम भरोसे सोनी (कुंतल) शहर के जानेमाने हास्य व्यंग कवि थे, जिन्होंने हास्य नायक कवि के रूप में मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों बड़ी पहचान बनाई, और गुना का नाम रोशन किया. ज़ब लोगों को मालूम चलता था कि होने वाले कवि सम्मेलन कार्यक्रम में रामभरोसे कुंतल जी भी मंचासीन रहेंगे, तो उनकी हास्य कवि रचनाओं को सुनने हजारों की संख्या में श्रोतागण जमा हो जाते थे, और उनकी बारी का इंतजार करते थे.
घंटो इंतेजार करते थे लोग कुंतल को सुनने के लिए
राम भरोसे कुंतल जी का कविता पढ़ने का उनका अपना एक खास अंदाज था, जिसको श्रोतागण बहुत पसंद करते थे.
आप वह आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अपनी कविताओं को पढ़ते हुए लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर देते थे. हर बड़े आयोजन में कुंतल को सुनने के लिए घंटो तक इंतेजार करते थे उनके चाहने वाले. राम भरोसे देश के कई प्रदेशों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. आज कवि राम भरोसे कुंतल हमारे बीच नहीं रहे, जोकि एक हास्य व्यंग नायक कवि के रूप में हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. शहर सहित प्रदेश के लोग उन्हें भुला नहीं पाएंगे.
प्रदेश भर में मौसम के बदले तेवर
मध्यप्रदेश में मई का गर्म महीना बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि की वजह से ठंडा हो गया है. जिस महीने में लू चलना चाहिए, उस महीने में ठंडी हवाएं चल रही हैं और बारिश की वजह से माहौल मानसून जैसा हो गया है. एसी तो दूर अब पंखे-कूलर भी कई इलाकों में बंद करना पड़ रहे हैं. तापमान में सीधे 10 से 12 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा रही है. ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर, इंदौर, देवास आदि कई इलाकों में बारिश हो रही है तो कई शहरों में ओले भी गिरे हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें: गर्मी में हो रहा सर्दी का अहसास, लगातार बारिश और ओलावृष्टि ने बदला MP का मौसम
ADVERTISEMENT