Rao Uday Pratap Singh: गाडरवारा विधायक राव उदय प्रताप सिंह को मोहन कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें परिवहन और स्कूल शिक्षा विभाग सौंपा गया है. लेकिन मंत्री बनते ही निर्विवाद छवि वाले नेता माने जाने वाले राव उदय प्रताप सिंह के तेवर बदल गए हैं. एक जनसभा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा और उनकी तुलना फटे माइक से कर दी.
ADVERTISEMENT
राहुल गांधी से की माइक की तुलना
स्कूल शिक्षा और परिवहन मंत्री उदयप्रताप सिंह ग्राम पीठवानी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मंच पर उद्बोधन कर रहे थे. इस दौरान दो बार लाइट गोल हो जाने पर उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा. देहाती भाषा में तंज कसते हुए मंत्री जी बोले कि “अभी जब हम आ रहे थे तो माइक की आवाज ऐसी लग रही थी जैसे कि जाको गरो भी राहुल गांधी जैसो लगो हो. इसकी आवाज भी बाबा जैसी पप्पू जैसी हो गई.” जैसे ही दूसरी बार लाइट गई तो फिर ठहाके मारते हुए जो देखो राहुल गांधी.
ये भी पढ़ें: MP News: शिवराज सिंह चौहान ने बता दिया नए साल में क्या है उनके लिए बड़ा चैलेंज?
विधायक के बेटे पर कसा तंज
मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बीजेपी से कांग्रेस में गए पूर्व विधायक के पुत्र पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने मन की बात कहते हुए कहा कि विधानसभा में चले गए थे, तो लोकसभा में माला लेकर खड़े हो जाएं, ये बिलकुल जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा जब संघर्ष में 70 से जीते हैं, मोदी जी का आशीर्वाद इसे 77 करेंगे.
सांसदी छोड़ बने मंत्री
उदय प्रताप सिंह 3 बार लोकसभा सांसद रहे हैं. उन्हें मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव में गाडरवारा से उम्मीदवार बनाया गया. जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने सांसदी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद उन्हें मोहन कैबिनेट में बड़ा मंत्री पद दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ये हैं मोहन कैबिनेट के सबसे पावरफुल मंत्री, बंपर जीत के बाद आलाकमान ने सौंपी जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT