रेप के आरोपी पुलिस कांस्टेबल ने पीड़ित नर्स पर किया जानलेवा हमला, फिर अपनी भी खत्म कर ली जिंदगी

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक दिल दहलाने वाले मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के कांस्टेबल ने फांसी लगा ली, इससे पहले उस नर्स पर चाकुओं से वार किए, जिसने आरक्षक पर दुष्कर्म का केस लगाया था.

Narsinghpur Crime News, Narsinghpur Crime, Narsinghpur Police, Narsinghpur Police Constable
Narsinghpur Crime News, Narsinghpur Crime, Narsinghpur Police, Narsinghpur Police Constable

अनुज ममार

29 Nov 2023 (अपडेटेड: 29 Nov 2023, 09:29 AM)

follow google news

Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक दिल दहलाने वाले मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के कांस्टेबल ने फांसी लगा ली, इससे पहले उस नर्स पर चाकुओं से वार किए, जिसने आरक्षक पर दुष्कर्म का केस लगाया था. नर्स की हालत नाजुक है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में आरक्षक अनिल वेलवंशी ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है. कांस्टेबल ने नरसिंहपुर अस्पताल स्टाफ की नर्स ऊषा यादव के घर पर फांसी लगाई है.

Read more!

बता दें कि आरक्षक पर नर्स ने पूर्व में भी बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था. नर्स को भी आरक्षक ने फांसी लगाने से पहले चाकू से वार किए थे. नर्स गंभीर रूप से घायल है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मामला देर रात का है और नरसिंहपुर पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात स्टाफ नर्स के घर पुलिस आरक्षक अनिल पहुंचा और उससे किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद आरक्षक ने गुस्से में स्टाफ नर्स को चाकू से गोदा डाला. जिससे नर्स की गले में गंभीर चोट आने से हालात गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल की 30 वर्षीय महिला नर्स ने आरक्षक अनिल के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया था, प्रथम दृष्टया समझ आता है की इसी कारण दोनों में विवाद था.

नरसिंहपुर पुलिस का कांस्टेबल अनिल बेलवंशी, जिसने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

नर्स के बयान लेने की कोशिश करेगी पुलिस

नर्स पर जानलेवा हमला करने वाला पुलिस कांस्टेबल तो आत्महत्या करके मर चुका है लेकिन असली कहानी जानने के लिए पुलिस को इंतजार है कि पीड़िता नर्स होश में आ सके. फिलहाल तो चाकू के गहरे वार की वजह से नर्स की हालत भी गंभीर बनी हुई है. नर्स के होश में आने के बाद ही पुलिस को पता चल सकेगा कि दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद मृतक अनिल बेलवंशी ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया और नर्स पर जानलेवा हमला किया. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- कार की छत पर बैठकर की स्टंटबाजी! VIDEO वायरल हुआ तो पुलिस ने लिया ये एक्शन

    follow google news