रवीना टंडन बेटी के साथ महादेव की शरण में, फिल्मों में राशा की सफलता के लिए मांगा आशीर्वाद

Raveena Tandon: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशा को लेकर काफी फिक्रमंद हैं, वह इसलिए क्योंकि उनकी बेटी का फिल्मों में डेब्यू हो रहा है और एक मां के नाते रवीना चाहती हैं कि वह खूब सफल हो. यही वजह है कि रवीना बेटी राशा के साथ भोपाल पहुंची हैं, यहां उनकी बेटी की […]

Raveena Tandon took shelter of Mahadev with daughter, took blessings for Rasha success in films
Raveena Tandon took shelter of Mahadev with daughter, took blessings for Rasha success in films

एमपी तक

19 Mar 2023 (अपडेटेड: 19 Mar 2023, 06:58 AM)

follow google news

Raveena Tandon: फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशा को लेकर काफी फिक्रमंद हैं, वह इसलिए क्योंकि उनकी बेटी का फिल्मों में डेब्यू हो रहा है और एक मां के नाते रवीना चाहती हैं कि वह खूब सफल हो. यही वजह है कि रवीना बेटी राशा के साथ भोपाल पहुंची हैं, यहां उनकी बेटी की फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है. इससे पहले उन्होंने विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर जाकर भगवान भोजेश्वर महादेव के दर्शन किए और बेटी की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा.

Read more!

रवीना टंडन मध्य प्रदेश की वाइल्ड लाइफ एंबेसडर हैं और उन्हें भोपाल शहर काफी भाता है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. यही वजह है कि फैंस भी अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. रवीना जब बेटी राशा के साथ भोपाल पहुंची तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए. रवीना अपने जमाने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, उनकी हर अदा के फैंस आज भी दीवाने हैं. सिर्फ रवीना ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी राशा भी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं.

राशा बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. राशा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ फिल्मों में डेब्यू करती नजर आने वाली हैं, उनकी फिल्म आजाद की शूटिंग भोपाल और आसपास के इलाकों में शुरू हो गई है.

महादेव का लिया आशीर्वाद
रवीना टंडन इन दिनों अपनी बेटी राशा के लिए काफी चिंतित नजर आ रही हैं। यही वजह है कि रवीना हाल ही में मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के पास विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर जाकर भोजेश्वर महादेव के दर्शन किए. उन्होंने बेटी के लिए पूजा-पाठ किया और भोले बाबा का आशीर्वाद लिया. राशा बहुत जल्द फिल्म ‘आजाद’ में नजर आने वाली हैं. यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म होगी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी की डेब्‍यू फिल्म के लिए तलाश रहीं MP में लोकेशन, रायसेन पहुंच ये किया काम

भोपाल के आसपास 20 दिन चलेगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग भोपाल और उसके आसपास की लोकेशन पर लगभग 20 दिनों तक चलने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन भी केमियो करते नजर आएंगे. राशा ने फिल्म के लिए काफी पहले से तैयारी की है. ट्रेनिंग और ग्रूमिंग सेशन भी किए गए हैं. बेटी के जन्मदिन और बॉलीवुड में एक्टिंग में सक्सेस के लिए रवीना टंडन ने दिन में ईश्वर से दुआ मांगी है. इसके लिए वे भोजपुर के शिव मंदिर पहुंचीं. यहां विशेष पूजा अर्चना कर बेटी की सक्सेस और खुशी के लिए माथा टेका. इस दौरान रवीना टंडन की मैनेजर रीमा पंडित भी उनके साथ थीं. दिन में पूजा के बाद रवीना टंडन ने ग्रैंड पार्टी नाइट में ऑर्गेनाइज की थी. इसमें रवीना के परिवार के मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: रवीना टंडन ने भोजपुर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, देखें तस्वीरें – MP Tak

    follow google news