MP Election 2023: वोटिंग में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद भिंड जिले की अटेर विधानसभा (Ater Vidhansabha) के किशूपुरा पोलिंग 71 पर पुर्न मतदान किया जा रहा है. रिपोल शुरू हो चुका है. इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के निर्देशानुसर अटेर विधानसभा क्षेत्र के इस बूथ पर रीपोलिंग कराई जा रही है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में यह पहला पोलिंग स्टेशन है, जहां पर रीपोल करना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
भाजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह भदौरिया ने किशूपुरा पोलिंग पर वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए थे और निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की थी. उन्होंने एक वीडियो भी सौंपा था, जिसमें गड़बड़ी दिखाई गई थी. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इस बूथ पर दोबारा वोटिंग कराने के निर्देश दिए. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: चंबल में बवाल: अटेर में मंत्री भदौरिया और लहार में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह नजरबंद
फर्जी वोटिंग करते दिखे थे लोग
बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आने के बाद किशूपुरा गांव के पोलिंग बूथ पर रीपोलिंग कराई जा रही है. एसपी असित यादव ने इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि एक वीडियो ऐसा सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति 2 या 3 वोट एक्ट्रा डालते हुए दिखा था. इस मामले में जो आरोपी हैं उनमें 2 लोग नामजद हैं, जिनपर एफआईआर हुई है. 2 लोग अज्ञात हैं. जो नामजद हैं उन्हें पुलिस जल्दी से जल्दी अरेस्ट करेगी. बता दें कि जिस किशूपुरा गांव में रीपोलिंग कराई जा रही है, वह बीएसपी प्रत्याशी का गृहगांव है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: छतरपुर में जिस कांग्रेस समर्थक की मौत पर हुआ था बवाल, उसका वीडियो हो गया वायरल
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अटेर विधानसभा के किशूपुरा पोलिंग 71 पर रीपोलिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी ने बताया प्रशासन की तरफ से पूरा बल लगाया है. आठ-आठ घंटे की शिफ्ट है. इसके अलावा जो गार्ड है, 8 कॉन्स्टेबल रहेंगे, संबंधित सीएसपी और एडीशनल एसपी को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान आचार संहिता के सभी नियमों का पालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: छतरपुर में नहीं थम रहा बवाल, वीडी शर्मा की शिकायत पर क्राॅस FIR, कांग्रेस प्रत्याशी समेत 12 पर केस
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए आरोप
अटेर विधानसभा में कई जगहों पर बवाल की खबरें सामने आयीं थी. कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अरविंद भदौरिया पर आरोप लगाए थे और 16 पोलिंग बूथों पर रीपोलिंग कराने की मांग की थी. हेमंत कटारे ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर रीपोलिंग कराने की डिमांड की थी, हालांकि इन जगहों पर पुर्न मतदान नहीं कराया जा रहा है.
प्रदेशभर में 17 नवंबर को वोटिंग की गई थी. इस दौरान कई जगहों पर बवाल और हिंसा की खबरें भी सामने आयीं थी. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे
ये भी पढ़ें: गोपाल भार्गव के गढ़ में दिग्विजय, कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले के आरोप में 5 नामजद समेत 70 से ज्यादा पर FIR
ADVERTISEMENT