दीपक जोशी के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं का रिएक्शन, जानें कैसा है राजनीतिक माहौल

Deepak Joshi: पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की खबर से राजनीतिक माहौल गरम है. आज दीपक जोशी ने कमलनाथ की अध्यक्षता में भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. इंदौर के भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. […]

Deepak Joshi leaving BJP, MP Politics
Deepak Joshi leaving BJP, MP Politics

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

06 May 2023 (अपडेटेड: 06 May 2023, 02:54 PM)

follow google news

Deepak Joshi: पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की खबर से राजनीतिक माहौल गरम है. आज दीपक जोशी ने कमलनाथ की अध्यक्षता में भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. इंदौर के भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. कांग्रेस जहां इसे खुशी की बात बता रही है तो वहीं भाजपा के कई नेता इससे दुखी नजर आ रहे हैं.

Read more!

दीपक जोशी जैसे दिग्गज नेता का भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाना भाजपा के लिए बड़ा झटका है. कई भाजपा नेताओं में इसे लेकर काफी दुख है. भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने इसे लेकर दुख जताया था और दीपक से वापस लौटने की अपील की थी. वहीं अब इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी अपना रिएक्शन दिया है. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता इसे लेकर खुशी जता रहे हैं.

कांग्रेस में दीपक का स्वागत
इंदौर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सदाशिव यादव ने दीपक जोशी के अपनी पार्टी में शामिल होने को लेकर खुशी जताई. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दीपक जोशी भ्रष्टाचार से अब दूर हो गए हैं. वही इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भी दीपक जोशी के कांग्रेस में आगमन को लेकर स्वागत की बात कही और आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने का उन्होंने दावा भी किया है.

आकाश विजयवर्गीय ने जताया दुख
वहीं कई भाजपा नेता दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने से दुखी हैं. भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि बहुत दुखद है उनका जाना. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी, लेकिन जो भी अब हुआ है आगे ऐसा ना हो इसके लिए पार्टी कोशिश करेगी. आकाश विजयवर्गीय ने अपील करते हुए कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को जो भी पीड़ा हो उसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता, प्रदेश अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष से अपनी पीड़ा साझा करें. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता विवाद को सुलझाने में सक्षम हैं.

पिक्चर अभी बाकी है
दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी से अब उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता नाराज हैं और उन्होंने कहा कि यह तो अभी ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है. वहीं आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नेता इसके बाद पार्टी छोड़कर जाएंगे. भाजपा विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई नेता यदि पार्टी छोड़ देगा, तो उससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा. पार्टी पहले जितनी मजबूत थी, उतनी ही मजबूत आगे भी रहेगी.

ये भी पढ़ें: दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी नेताओं की आने लगी नसीहतें

    follow google news