प्रेम विवाह किया तो परिजनों ने दे डाली जान से मारने की धमकी; दंपती ने लगाई मदद की गुहार

Guna News: गुना में प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को ऑनर किलिंग का डर सता रहा है. शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी परिवार वालों के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं. जन्मतिथि के अनुसार दोनों लोग बालिग हैं. हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों एक दूसरे से शादी भी कर चुके हैं. एक-दूसरे को […]

couple got death threats in guna, guna news, mp news
couple got death threats in guna, guna news, mp news

विकास दीक्षित

29 Jul 2023 (अपडेटेड: 29 Jul 2023, 07:54 AM)

follow google news

Guna News: गुना में प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को ऑनर किलिंग का डर सता रहा है. शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी परिवार वालों के डर से भागे-भागे फिर रहे हैं. जन्मतिथि के अनुसार दोनों लोग बालिग हैं. हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार दोनों एक दूसरे से शादी भी कर चुके हैं. एक-दूसरे को पति पत्नी मान चुके राधा और श्याम ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

Read more!

दरअसल युवती और युवक के प्रेम विवाह से परिजन नाराज चल रहे हैं. युवती ने आरोप लगाया कि परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. बालिग होने के बावजूद पुलिस भी परेशान कर रही है. राधा और श्याम ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पुलिस अधीक्षक से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है.

परिजनों ने दी गोली मारने की धमकी

राधा और श्याम शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 21 वर्षीय राधा ने बताया कि वह श्याम को अपना पति मान चुकी है. दोनों ने 4 जुलाई को शादी भी कर ली है. मार्कशीट और अन्य दस्तावेजों के अनुसार दोनों बालिग हैं, लेकिन शादी से नाराज परिजनों ने गोली मारने की धमकी दी है. राधा के पति श्याम ने बताया कि युवती के साथ उसके परिजनों ने मारपीट की थी, इसलिए वो राधा को अपने साथ ले आया. युवक के परिजनों ने शादी को लेकर सहमति दे दी है, लेकिन युवती के परिजन हमारी हत्या करने पर आमादा हैं. बालिग होने के बावजूद पुलिस भी परेशान कर रही है. राधा और श्याम ने हाथ जोड़कर विनती करते हुए कहा कि हमारे घरवालों को पुलिस परेशान न करे.

कुछ हुआ तो परिजन होंगे जिम्मेदार

राधा ने कहा कि यदि उसके पति श्याम अथवा उसकी ससुराल वालों को किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो उसकी जिम्मेदारी युवती के परिजनों की होगी. राधा ने बताया कि वो उसके पति के साथ खुश है. दोनों ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पुलिस अधीक्षक से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है. पति पत्नी ने पुलिस कप्तान से मदद मांगी है.

ये भी पढ़ें: गोलीकांड के बाद आरोपी SI का ऑडियो वायरल, पत्रकार को बताया TI को क्यों मारी गोली

    follow google news