मुंबई-जयपुर ट्रेन में 4 लोगों पर फायरिंग करने वाले RPF काॅन्स्टेबल को कैसे मिली थी नौकरी?

Mumbai-Jaipur Train Firing: मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai Jaipur Express Train) में फायरिंग कर चार लोगों गोलियों से भून देने वाले आरोपी RPF जवान चेतन चौधरी (Chetan Chaudhary) का मध्य प्रदेश (MP News) कनेक्शन सामने आया है, चेतन चौधरी एमपी के रतलाम (Ratlam News) में स्कूलिंग हुई है और उसके पिता यहीं पर जॉब करते थे. […]

RPF constable Chetan Chowdhary who shot 4 people in Mumbai-Jaipur train, even neighbors are in awe
RPF constable Chetan Chowdhary who shot 4 people in Mumbai-Jaipur train, even neighbors are in awe

विजय मीणा

01 Aug 2023 (अपडेटेड: 02 Aug 2023, 08:58 AM)

follow google news

Mumbai-Jaipur Train Firing: मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai Jaipur Express Train) में फायरिंग कर चार लोगों गोलियों से भून देने वाले आरोपी RPF जवान चेतन चौधरी (Chetan Chaudhary) का मध्य प्रदेश (MP News) कनेक्शन सामने आया है, चेतन चौधरी एमपी के रतलाम (Ratlam News) में स्कूलिंग हुई है और उसके पिता यहीं पर जॉब करते थे. चेतन चौधरी 10 साल पहले रतलाम में अपने परिवार के साथ रहता था. रतलाम के रेलवे स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई भी की थी. उसे फुटबॉल खेलने का काफी शौक था और वह विवादों से दूर रहने वाला शख्स माना जाता था.

Read more!

आरोपी चेतन की स्कूल कि पढ़ाई रतलाम रेलवे स्कूल में ही हुई थी. चेतन चौधरी के पिता रतलाम रेल मंडल में ही हेड कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत थे, जिनकी महू में पोस्टिंग थी और ड्यूटी के दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. आरोपी चेतन चौधरी को अपने पिता की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. चेतन सिर्फ बारहवीं पास था और उसे पिता की जगह नौकरी मिली थी. आरोपी चेतन चौधरी का मकान रतलाम शहर की अंबिका नगर कालोनी में था, जिसे उनकी मां ने सन 2011-12 में बेचकर अपने पैतृक घर यूपी चली गई थीं.

रतलाम में चेतन के पड़ोसी नहीं कर पा रहे यकीन

पड़ोसियों के अनुसार, चेतन आमतौर पर विवादों से दूर रहता था, लेकिन इस तरह का घटनाक्रम सामने आने के बाद चेतन के पड़ोसी भी सकते में है. आरोपी चेतन फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी है. वह रेलवे की तरफ से फुटबॉल भी खेलता था और कुछ दिनों पहले ही रतलाम फुटबॉल खेलने भी आया हुआ था. रतलाम की औद्योगिक थाना पुलिस चेतन के पुराने घर पहुंची और लोगों से उसके बारे में जानकारी जुटाई है. हालांकि चेतन की माताजी पहले ही इस मकान को बेचकर यहां से जा चुकी हैं. वहीं रतलाम की औद्योगिक थाना पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

    follow google news