MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी तेज है. हर रोज कोई न कोई बड़ा नेता अपनी पार्टी से बगावत करता नजर आ रहा है. इस बगावत के दौर में सबसे ज्यादा मुश्किलें भारतीय जनता पार्टी को होती दिखाई दे रही है. बीते दो दिन में भारतीय जनता पार्टी के आधा दर्जन से अधिक नेता इस्तीफा दे चुके हैं. विंध्य क्षेत्र की मैहर विधानसभा से विधायक नारायण त्रिपाठी के अब एक बार भारतीय जनता पार्टी को बुंदेलखंड से बड़ा झटका लगा है. सागर जिले की नरयावली विधानसभा से दावेदारी कर रहे अरविंद तोमर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें बीते दिनों सागर के पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बगावती तेवर के बाद उनके बेटे सुधीर यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अब सागर जिले की ही नरयावली विधानसभा से फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी के अरविंद तोमर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. आपको बता दें अरविंद तोमर ने पार्टी पर उपेक्षा के आरोप लगाए हैं.
कौन हैं अरविंद तोमर?
अनुसूचित जाति वर्ग के नेता अरविंद तोमर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश सह संयोजक मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ रह चुके है. कल गुरुवार को पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव के बेटे और 2018 में सुरखी विधानसभा से चुनाव लडे सुधीर यादव ने बीजेपी को छोड़ा था. अब अरविंद तोमर पार्टी पर कई गंभीर आरेाप लगाए हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरी निरंतर उपेक्षा करने के कारण में भाजपा के सभी दायित्वों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हू .” पिछले तीन चुनाव से नरयावली विधानसभा सीट से टिकिट की दावेदारी कर रहा हूं, लेकिन फिर भी पार्टी ने मुझे कभी कोई अवसर नही दिया. जबकि मेरा कार्यक्षेत्र नरयावली रहा है. उनके बयानों की माने तो वे नरयावली विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें; चुनाव से पहले BJP को विंध्य में बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया इस्तीफा
ADVERTISEMENT