Sana Khan Murder Mystery: बहुचर्चित बीजेपी नेत्री सना खान मर्डर अब मिस्ट्री बन चुकी है, क्योंकि 29 दिन बाद भी सना खान का शव पुलिस तलाश नहीं कर सकी है. नागपुर की भाजपा नेत्री सना खान का मर्डर मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीती 2 सितंबर को ही हो गया था. सना खान की हत्या का आरोप उसके ही पति अमित साहू पर है. अमित ने अपना जुर्म कबूल भी किया है.
ADVERTISEMENT
लेकिन इतना सब हो जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में खाली हाथ है, क्योंकि पुलिस के पास सना खान का शव ही नहीं है. ऐसे में पुलिस कोर्ट में हत्या के अपराध को कैसे साबित करेगी और कैसे आरोपी अमित साहू काे सजा दिला पाएगी, इसे लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल अमित साहू ने पुलिस को बताया था कि घरेलू क्लेश में उसने सना खान के सिर पर डंडे से वार किया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी लेकिन फिर उसने जबलपुर इलाके पर मौजूद हिरण नदी में सना खान का शव पुल के ऊपर से फेंक दिया था और शव नदी में बह गया था लेकिन पुलिस ने सारे प्रयास कर लिए लेकिन हिरण नदी में पुलिस को सना खान का शव नहीं मिल सका.
पुलिस अब अलग एंगल पर सोच रही, फिर से शुरू हुई आरोपी से पूछताछ
नागपुर पुलिस और जबलपुर पुलिस दोनों पुलिस को ही अब संदेह हो रहा है कि हो सकता है कि आरोपी अमित साहू ने सना खान के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए होंगे और उनको नदी में फेंका होगा, इसलिए अब तक नदी की तमाम छानबीन के बाद भी शव नहीं मिल सका है. इस संदेह के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमित साहू से दोबारा से पूछताछ शुरू की है. सना की लाश को खोजने के लिए नागपुर पुलिस ने फिर एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. सना की लाश को ढूंढने 2 अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
ये भी पढ़ें- Crime: मां को बचाया तो पिता ने बेटे को दी खौफनाक सजा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
ADVERTISEMENT