महिलाओं के खिलाफ होने वाले घरेलू हिंसा की खबरें तो आपने खूब पढ़ी होंगी. ऐसे वीडियो भी देखे होंगे. पर इस बार जो वीडियो वायरल हुआ वो हुआ उसमें घरेलू हिंसा महिला के खिलाफ नहीं बल्कि पुरूष के खिलाफ होता हुआ दिख रहा है. पत्नी दरवाजे की चिटखनी बंद कर पति को एक के बाद एक थप्पड़ रसीद कर रही है. पति इस पूरी घटना का सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसपर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश के सतना जिले का है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है. इसलिए अब जब भी पत्नी उसे बुलाती है तो वह मोबाइल चालू कर वीडियो बनाने लगता है. सतना के कोलगंवा थाना इलाके के सिंधी कैंप में पति-पत्नी के बीच घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है. घटना कई महीने पुराना बताया जा रहा है.
पति-पत्नी का विवाद कोर्ट में पहुंचा
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है, जिसमे एक महिला घर के कमरे में बंद कर अपने पति पीटते नजर आ रही है. मारपीट की घटना में कपल की पहचान सिंधी कैंप निवासी अंकित और ज्योति वर्मा के रूप में हुई है. अंकित ने फोन पर बातचीत में बताया कि 2017 में उसका विवाह ज्योति वर्मा से हुआ था, लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
पति की माने तो पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो पर कोलगंवा थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है और जांच कर रही है.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT