MP News: भिंड की हाउसिंग कॉलोनी के रहवासी इन दिनों कबर बिज्जू नाम के जानवर की दहशत में हैं. कबर बिज्जू नाम का यह जानवर पिछले एक हफ्ते से हाउसिंग कॉलोनी में घुस गया है. कबर बिज्जू की दहशत की वजह से लोग दिन के वक्त बच्चों को बाहर नहीं खेलने दे रहे हैं और रात के वक्त मवेशियों की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे हैं. वन विभाग का अमला भी कबर बिज्जू को पकड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है.
ADVERTISEMENT
कबर बिज्जू खतरनाक जानवर है, कहा जाता है कि ये बच्चों को शिकार बनाता है. बिल्ली के आकार का दिखने वाला यह कबर बिज्जू मवेशियों और बच्चों पर मौका मिलते ही हमला कर देता है. भिंड की हाउसिंग कॉलोनी में प्रवेश कर चुका यह कबर बिज्जू मवेशियों पर हमले कर रहा है. कबर बिज्जू की दहशत की वजह से स्थानीय लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हैं.
लोगों में फैली दहशत
भिंड की हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय लोग कबर बिज्जू की डर की वजह से अपने बच्चों को घर से बाहर खेलने भी नहीं दे रहे हैं. इसके साथ ही मवेशियों की सुरक्षा के लिए स्थानीय लोग रात के वक्त पहरा दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कबर बिज्जू किसी भी वक्त आ जाता है, हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं वह किसी को नुकसान न पहुंचा दे. रात रात भर पहरा देकर स्थानीय लोग अपने मवेशियों की सुरक्षा कर रहे हैं. स्थानीय लोग कबर बिज्जू के बारे में अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कबर बिज्जू पकड़ा नहीं गया है.
शोर की वजह से नहीं पकड़ाया
भिंड के वन विभाग के अमले में शामिल वनरक्षक जितेन्द्र सिंह का कहना है कि वे कबर बिज्जू को पकड़ने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन शोर-शराबा होने की वजह से वह भाग गया. वनरक्षक का कहना है कि लोगों में यह बात फैली हुई है कि कबर बिज्जू कब्र खोदकर खाता है, लेकिन यह सिर्फ भ्रम है. लेकिन अगर किसी जानवर को परेशान करेंगे तो वह पलट कर हमला जरूर करता है. वन विभाग के अमले ने सभी से अपील की है कि कबर बिज्जू दिखने पर वन विभाग को तुरंत सूचना दी जाए, जिससे वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर कबर बिज्जू को पकड़ सके.
ये भी पढ़ें: बारात लगने से पहले ही दूल्हे को भेज दिया जेल, शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया था दुष्कर्म
ADVERTISEMENT