MP Election: सिंधिया समर्थक इन नेताओं की BJP में हुई घर वापसी, जानें पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

MP Election 2023: गुना नगरपालिका (Guna Municipality) का हाई वोल्टेज ड्रामा आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. गुना की नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कुल 6 पार्षदों ने बीजेपी में वापसी की है. पार्टी के उम्मीदवार के विरोध में चुनाव लड़कर बगावत करने वाली अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) से […]

Guna leaders join BJP, mp news, politics, mp
Guna leaders join BJP, mp news, politics, mp

विकास दीक्षित

26 Aug 2023 (अपडेटेड: 26 Aug 2023, 03:56 PM)

follow google news

MP Election 2023: गुना नगरपालिका (Guna Municipality) का हाई वोल्टेज ड्रामा आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. गुना की नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कुल 6 पार्षदों ने बीजेपी में वापसी की है. पार्टी के उम्मीदवार के विरोध में चुनाव लड़कर बगावत करने वाली अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) से ऐन पहले घर वापसी की है. उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindhia) और नरेंद्र सिंह तोमर (narendra Singh Tomar) के संपर्क में थीं, जिसके बाद उन्होंने दोबारा बीजेपी जॉइन की है.

Read more!

बीजेपी (BJP) में वापसी करने वालों में सविता अरविंद गुप्ता वार्ड 2, उपाध्यक्ष धरम सोनी वार्ड 14, बबीता साहू वार्ड 3 (पार्षद), कैलाश धाकड़ वार्ड 18 (पार्षद), सुमन लोधा वार्ड 9 (पार्षद), दिनेश शर्मा वार्ड 9 (पार्षद)शामिल हैं. इन सभी का स्वागत करते हुए बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने खुशी जाहिर की है. सविता अरविंद गुप्ता सिंधिया समर्थक माने जाते हैं.

पार्टी से बगावत कर जीता था चुनाव

नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर सविता अरविंद गुप्ता को बीजेपी ने 6 वर्षों के लिए निष्कासित (Expelled) कर दिया था. निकाय चुनाव के दौरान सविता अरविंद गुप्ता ने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी सुनीता रविन्द्र रघुवंशी के खिलाफ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था. सविता को बीजेपी के पार्षदों (BJP councilors) द्वारा क्रॉस वोटिंग करके चुनाव जिताया गया था. सविता अरविंद गुप्ता ने कांग्रेस की रश्मि शर्मा को चुनाव हराया और अध्यक्ष बनीं थीं. पार्टी के खिलाफ बगावत करने के कारण बीजेपी ने नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता , उपाध्यक्ष धरम सोनी समेत 6 पार्षदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

पंचायत मंत्री सिसोदिया से करीब संबंध

सविता गुप्ता के पति अरविंद गुप्ता अपनी पत्नी के प्रतिनिधि हैं. अरविंद गुप्ता पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Mahendra Singh Sisodia) के करीबी हैं. पिछले 8 महीनों से पंचायत मंत्री भी सविता गुप्ता की घर वापसी के लिए प्रयासरत थे. पंचायत मंत्री का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे पार्टी से निष्कासित सविता गुप्ता के पति अरविंद के जन्मदिन पर केक काटते दिखाई दिए थे.

इसलिए की थी पार्टी से बगावत

सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार चुनाव लड़ा था. यदि वे चुनाव नहीं लड़ती तो अध्यक्ष पद पर कांग्रेस काबिज हो जाती, बीजेपी का प्रत्याशी तीसरे स्थान पर पहुंच गया था. उन्होंने बताया कि वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा (V D Sharma) और हितानंद शर्मा के संपर्क में थीं. सविता अरविंद गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व के आशीर्वाद से पार्टी में वापसी हो पाई है. हम सभी लोग परिवार में लौटकर खुश हैं. शहर के विकास में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं रहेगा.

कांग्रेस ने साधा निशाना

विधानसभा चुनाव से पहले गुना नगरपालिका अध्यक्ष की घर वापसी पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. जिसने पार्टी से बगावत करते हुए बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी को चुनाव हराया, उसे दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया गया. बीजेपी में कार्यकर्ताओं की पूछपरख खत्म हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं राहुल लोधी, जिन्हें चुनाव से ठीक पहले शिवराज कैबिनेट में देनी पड़ी जगह?

    follow google newsfollow whatsapp