राहुल गांधी पर सिंधिया का बड़ा हमला, कांग्रेस को बताया ‘देशद्रोह विचारधारा’ आधारित पार्टी! ये भी बोला

MP POLITICAL NEWS: राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर पहली बार केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुलकर हमला बोला. सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब जो कांग्रेस पार्टी है, वह पूरी तरह से देशद्रोह की विचारधारा पर आधारित पार्टी बन चुकी है. राहुल गांधी कोई पहले व्यक्ति नहीं है जिसकी […]

Rahul Gandhi Jyotiraditya Scindia Rahul Gandhi Membership Controversy congress party
Rahul Gandhi Jyotiraditya Scindia Rahul Gandhi Membership Controversy congress party

एमपी तक

05 Apr 2023 (अपडेटेड: 05 Apr 2023, 06:51 AM)

follow google news

MP POLITICAL NEWS: राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर पहली बार केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुलकर हमला बोला. सिंधिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब जो कांग्रेस पार्टी है, वह पूरी तरह से देशद्रोह की विचारधारा पर आधारित पार्टी बन चुकी है. राहुल गांधी कोई पहले व्यक्ति नहीं है जिसकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई है. उनसे पहले स्व. जयललिता, आजम खान सहित कई सांसद रह चुके हैं, जिनकी लोकसभा सदस्यता रद्द हुई थी लेकिन तब तो किसी ने लोकतंत्र पर खतरा नहीं बताया था तो फिर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर इतना हंगामा क्यों हो रहा है. सिंधिया ने कहा कि दरअसल यह पूरा मामला व्यक्तिगत है और व्यक्तिगत लड़ाई को कांग्रेस पार्टी देश की लड़ाई बताने पर आमादा है.

Read more!

सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस दबाव और धमकी की राजनीति कर रही है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी को स्पेशल ट्रीटमेंट मिले. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को प्रथम श्रेणी का नागरिक मानती है और हमें व आपको तीसरे दर्जे का नागरिक मानती है. इसलिए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लोकतंत्र पर खतरा बताया जा रहा है.

सिंधिया ने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति जमानत लेने जाता है तो क्या अपने साथ पूरी फौज को लेकर जाएगा. लेकिन जब राहुल गांधी जमानत के लिए गए थे तो पूरी कांग्रेस की फौज जिसमें नेता, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों , सदन के नेताओं के साथ पहुंचे. यह सब न्यायपालिका पर दबाव बनाने के लिए किया जाता है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी जिस बात का रोना रो रहे हैं, उसे खुद राहुल गांधी ने ही यूपीए सरकार के दौरान अपनी सहमति दी थी.

पहले ऐसा होता था कि दो साल से अधिक सजा होने पर अपील के लिए 3 महीने का वक्त मिलता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद सदस्यता तत्काल रद्द करने का नियम बन गया और उसे रोकने के लिए यूपीए सरकार के दौरान जब अध्यादेश लाया गया कि तत्काल सदस्यता रद्द ना हो तो उस अध्यादेश को खुद राहुल गांधी ने फाड़ा था तो अब ऐसे में जब कानून अपना काम कर रहा है तो राहुल गांधी हिप्पोक्रेसी क्यों दिखा रहे हैं?.

गांधी परिवार न्यायालय में अपने लिए अलग नियम चाहता है- सिंधिया 
सिंधिया ने आरोप लगाए हैं कि गांधी परिवार न्यायालय में अपने लिए अलग नियम चाहता है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस तरह की इच्छाएं भी जताई गई हैं. यह जाहिर करता है कि कांग्रेस की नजर में गांधी परिवार प्रथम श्रेणी नागरिक हैं और शेष भारत को तीसरे दर्जे का नागरिक कांग्रेस पार्टी समझती है. इतनी बड़ी पार्टी का नेता यदि एक समुदाय विशेष के लिए टिप्पणी करे कि पूरा समुदाय ही चोर है, जो पार्टी देश की सेना की वीरता पर सवाल खड़े तो फिर ऐसी पार्टी सिर्फ और सिर्फ देशद्रोह की विचारधारा पर आधारित ही काम करती नजर आती है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का दोस्त कहने पर भड़के दिग्विजय, बीजेपी को घेरा; कहा- कोर्ट में देना होगा जवाब

    follow google newsfollow whatsapp