आपस में लड़ रहे थे सब्जी-फल बेचने वाले, बीच में आए ASI को ही मार दी रॉड, जानें पूरा मामला

Agar Malwa:  आगर मालवा जिले मे अतिक्रमण अब जान लेवा साबित हो रहा है. आज जिला मुख्यालय पर SP कार्यालय के पास हाथ ठेला व्यवसाइयो द्वारा ठेले खड़े रखने की बात को लेकर जमकर चाकू सरिये चले. आपस मे विवाद हो जाने के कारण अतिक्रमण कर खड़े ठेला व्यवसाइयो मे विवाद इतना बड़ गया की […]

NewsTak

प्रमोद कारपेंटर

• 01:19 PM • 14 May 2023

follow google news

Agar Malwa:  आगर मालवा जिले मे अतिक्रमण अब जान लेवा साबित हो रहा है. आज जिला मुख्यालय पर SP कार्यालय के पास हाथ ठेला व्यवसाइयो द्वारा ठेले खड़े रखने की बात को लेकर जमकर चाकू सरिये चले. आपस मे विवाद हो जाने के कारण अतिक्रमण कर खड़े ठेला व्यवसाइयो मे विवाद इतना बड़ गया की वे एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गये. मामले को सुलझाने बीच बचान करने आए ASI भी इस चाकूबाजी का शिकार हो गए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह नगर पालिका के सामने की है. जहां अतिक्रमण की भूमि पर फल फ्रूट का ठेला लगाने वाले व्यापारियों में ठेला लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया. व्यापारी चाकू सरिए से जमकर मारपीट करने लगे, जिस पर वहां से निकल रहे एएसआई शर्मा बीच बचाव करने पहुंच गए. इस दौरान धारदार हथियार से पैर में गंभीर चोट लगने से एएसआई घायल हो गए. फिलहाल पुलिस द्वारा विवाद करने वाले लोगो को राउंड अप कर लिया है.

ठेला व्यवसाइयो ने किया राउंड अप
घटना के बाद एसपी संतोष कोरी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने एएसआई शर्मा का हाल जाना. उन्होंने बताया कि फल फ्रूट व्यवसायीयों का आपस में विवाद चल रहा था. यह देख ASI शर्मा ने बीच-बचाव किया था. उस दौरान उन्हें धारदार हथियार से चोट लग गई. विवाद कर रहे फल फ्रूट व्यवसायी को राउंड-अप किया है. हम कार्रवाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नर्मदा में डूब रहे दोस्त को बचाने के लिए कूदा BJP नेता का बेटा, दोनों की मौत, हरदा में 3 डूबे

    follow google newsfollow whatsapp