इंदौर में सनसनीखेज वारदात, मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामा को दी खौफनाक सजा

मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने मामा को ही मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज वारदात की कहानी हैरान कर देने वाली है. दर्दनाक मौत देने के बाद लाश को नाले किनारे फेंक दिया था….

madhya pradesh, crime news, murder in indore, murder mystery, indore, Indore News in Hindi, Latest Indore News in Hindi, Indore Hindi Samachar, crime news, nephew crazy in love with his mami murdered his maternal uncle, भांजे ने ली
madhya pradesh, crime news, murder in indore, murder mystery, indore, Indore News in Hindi, Latest Indore News in Hindi, Indore Hindi Samachar, crime news, nephew crazy in love with his mami murdered his maternal uncle, भांजे ने ली

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

17 Feb 2024 (अपडेटेड: 17 Feb 2024, 03:37 AM)

follow google news

Indore Crime News: इंदौर (Indore) में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली शर्मनाक वारदात सामने आयी है. मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपने मामा को ही मौत के घाट उतार दिया. पुलिस (Police) ने 12 घंटे के अंदर इस मामले का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस सनसनीखेज वारदात की कहानी हैरान कर देने वाली है.

Read more!

मुख्य आरोपी के अपनी मामी के साथ नाजायज संबंध थे. मामा को रास्ते से हटाने के लिए मामी और भांजे ने मिलकर मामा की मौत की साजिश रची. मृतक के घर में ही उसकी पत्नी और भांजे ने तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी थी. दर्दनाक मौत देने के बाद लाश को नाले किनारे फेंक दिया था, ताकि पुलिस को पूरा मामला एक्सीडेंट का लगे.

दोस्तों संग रची साजिश

ये मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के नाजायज संबंध थे. उसी को लेकर भांजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 आरोपी नाबालिग हैं.

मर्डर के बाद था ये प्लान

जब पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर हत्या की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम तैयार की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार आरोपियों को गिरफ्तार किया. हत्या के बाद सभी आरोपी अपने-अपने घर चले गए थे और दूसरे दिन खाटू श्याम जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में अभी पत्नी से पूछताछ में जुटी है, ताकि आरोपियों के खिलाफ और भी साक्ष्य जुटा सके.

ये भी पढ़ें: लुटेरी लड़कियाें ने युवक को घेरकर मारा झपट्टा, फिर कर डाला ऐसा कांड कि लोग देखते रह गए…

    follow google news