Mp News: प्रदेश वासियों को 15 दिनों बाद मिली बेमौसम बारिश से अभी एक बार और जूझना पड़ सकता है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों का मौसम सामान्य रहा. वहीं, सोमवार-मंगलवार के दरमियान सिवनी, मंडला और सागर में हल्की बारिश दर्ज की गई थी. इसके साथ ही प्रदेश में भीषण गर्मी की वापसी हो गई है. राजधानी भोपाल समेत अधिकतर जिलों में कल लोगों को लू से सुझलना पड़ा है. आने वाले दिनों में ग्वालियर, खजुराहो, सागर और खंडवा सबसे ज्यादा तपेंगे. यहां तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है
ADVERTISEMENT
बता दें कि प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर खत्म हो गया हो लेकिन एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा सकती है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती सिस्टम बनने के बाद मोचा तूफान आज यानि कि 11 मई को साइक्लोन का रूप ले सकता है. मौसम विज्ञानिकों की माने तो इसका असर एमपी कई बड़े शहरों में दिख सकता है. जिसके चलते जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर समेत कई जिलों में 60किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
तेज गर्मी का दौर शुरू
लगातार पिछले 15 दिनों से हो रही बारिश थमनें के बाद 24 घंटो में तापमान में उछाल देखा जा सकता है. ग्वालियर जिले कल 40 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया है.जबलपुर में तापमान 38 डिग्री से ज्यादा रहा, रतलाम-नरसिंहपुर में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है
कल होगा नया सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में कोई भी मौजूदा मजबूत सिस्टम सक्रिय न होने के कारण तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. वातावरण में नमी कम होने से हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी हो गया है और तापमान बढ़ने लगेगा. गुरूवार को दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. फिलहाल अगले तीन-चार दिन तक मौसम के मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं. 12 मई से उत्तर भारत में एक पश्चिमी सिस्टम सक्रिय होगा, इससे तापमान में गिरावट होगी. 14 मई से जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाने के साथ कई क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है.
एमपी में मोचा का असर कम
बंगाल की खाड़ी से उठने वाले तूफान ‘मोचा’ का मध्य प्रदेश में कुछ खास असर नहीं होगा. प्रदेश के छत्तीसगढ़ से लगे जिले अनूपपुर और शहडोल में ही बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. वहीं सिवनी जिले के लिए तेज गति से हवा चलने और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जाहिर की है. जबलपुर और नर्मदापुरम में भी मोचा तूफान का थोड़ा बहुत असर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: पर्यटकों का रास्ता रोक बीच सड़क एक साथ मस्ती करते दिखे तीन बाघ, पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया नजारा
ADVERTISEMENT