दिवाली में जुएं के खेल में हो गया विवाद, फिर बाप-बेटे ने दो युवकों की सरेआम डंडों से पीटकर कर दी हत्या

शहडोल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शहर में जुआ के खेल ने में दो लोगों की हत्या कर दी गई. दरअसल कोतवाली थाने के दरभंगा चौक में घोड़ी (एक तरह का जुआ ) खेल रहे कुछ युवकों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई.

crime news mp politics mp news shahdol crime news mp news
crime news mp politics mp news shahdol crime news mp news

रावेंद्र शुक्ला

13 Nov 2023 (अपडेटेड: 13 Nov 2023, 10:37 AM)

follow google news

MP Crime News: शहडोल में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शहर में जुआ के खेल ने में दो लोगों की हत्या कर दी गई. दरअसल कोतवाली थाने के दरभंगा चौक में घोड़ी (एक तरह का जुआ ) खेल रहे कुछ युवकों में किसी बात को लेकर झड़प हो गई. वहां मौजूद कुछ युवकों ने दो सगे भाई कल्लू और शेखर की पिटाई कर दी. पिटाई से आहत दोनों भाई घर चले गए.

Read more!

थोड़ी देर बाद दोनों भाइयों ने धोखे से पिटाई करने वाले युवकों में से दो युवकों को अपने घर बुलाया. जैसे ही श्रीनू लक्ष्मण और रिजवान अपनी बाइक से कल्लू और शेखर के घर पहुंचे. दोनों भाइयों ने अपने पिता के साथ मिलकर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया. चाकू के हमले से दोनो की मौके पर मौत हो गई.

जिस दौरान 2 युवकों की हत्या की गई. वहां काफी लोग मौजूद थे. लोग अपने घरों की छत पर खड़े होकर इस घटना को अपने मोबाइल के कमरे में कैद कर रहे थे. तो वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि “कोतवाली पुलिस व कंट्रोल रूम तथा पुलिस की डायल हंड्रेड को भी खबर दी गई थी, लेकिन काफी देर बाद वहां पुलिस मौके पर पहुंची, जिसकी वजह से दोनों आरोपी घटना को बेखौफ तरीके से अंजाम देकर वहां से भाग खड़े हुए. कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी गिरफ्तारत कर लियाा है.

गिरफ्तार हुए आरोपी

खून से लथपथ दोनों युवकों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के परिवार पर दबाव बनाया, जिसके बाज दोनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. 

इसे भी पढ़ें: सीधी में दलित युवक के साथ वोट के लिए मारपीट का कांग्रेस पर आरोप, रीति पाठक ने SP को दे डाली चेतावनी

    follow google newsfollow whatsapp