मध्य प्रदेश से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक जीजा ने अपनी शादीशुदा साली को पाने की सनक में उसके दो मासूम बेटों की बेरहमी से हत्या कर दी. दावा है कि बच्चे आरोपी के गंदे इरादों के बीच बाधा बन रहे थे.
ADVERTISEMENT
यह घटना शिवनी जिले के सुभाष नगर वार्ड की है. मारने वाला आरोपी का नाम भोजराम है. बताया रहा कि वो बच्चों का रिश्ते में मौसा लगता था. आरोप है कि उसी ने दो मासूम भाइयों को गला रेतकर मारा डाला. अब पुलिस ने भोजराम को अरेस्ट कर लिया है.
साली को पाने के लिए खौफनाक साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी भोजराम बच्चों की मां से एकतरफा प्रेम करता था. वो रिश्ते में उसकी साली लगती है. बताया जा रहा है कि आरोपी जीजा के मन में महिला के प्रति गलत इरादे थे. दावा है कि इस दौरान बच्चे उसके मंसूबों को पूरा करने में बाधा बन रहे थे. यही कारण था कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर इन बच्चों को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची.
बच्चों को हटाया रास्ते से
बताया जा रहा है कि घटना 15 जुलाई की है. इस दिन आरोपी मौसा ने बच्चों को साइकिल दिलाने का झांसा दिया. इसी बहाने वो उन्हें जंगल में ले गया और वहां उनका गला रेत दिया. इसके बाद आरोपी ने शवों को जंगल में पत्थरों और गड्ढों के नीचे छिपा दिया गया.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
जब बच्चे घर नहीं लौटे तो मां पूजा ढाकरिया ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की. इस दौरान एक मुखबिर से जानकारी मिली कि बच्चों को एक ऑटो में किसी व्यक्ति के साथ जाते देखा गया था.
ऑटो चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उन बच्चों को एक व्यक्ति के साथ छोड़ा था. उसे बच्चे 'मौसा' कहकर बुला रहे थे. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और महिला के बहन के पति भोजराम घर तक पहुंच गई.
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने भोजराम को छपारा से उठाया. इसके बाद उससे पूछताछ की गई. वो शुरुआत में आनाकानी करता रहा. लेकिन जब भोजराम से सख्ती बरती गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसने दोनों बच्चों का अपहरण करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी.
इनके शवों को अंबा माई के जंगल में पत्थरों और गड्ढों के नीचे छिपा दिया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और खून से सने कपड़े भी जब्त कर लिए.
पहले भी दे चुका था धमकी
बच्चों की मां पूजा ढाकरिया ने पुलिस को बताया कि आरोपी भोजराम का उनके घर आना-जाना था. वो पहले भी बच्चों को मारने की धमकी दे चुका था. बच्चे अक्सर आरोपी के साथ रहते थे. जिससे वह अपने गंदे इरादों को अंजाम नहीं दे पा रहा था.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
पुलिस ने मुख्य आरोपी भोजराम और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके.
ये भी पढ़ें: भोपाल में 8 साल से 'नेहा' बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल, असली पहचान छुपाने की वजह पर पुलिस ने बताई
ADVERTISEMENT