शिवपुरी: बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में सड़कों पर उतरी महिलाएं

SHIVPURI NEWS: बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देशभर से बहुत समर्थन मिल रहा है. हर दिन ही उनके समर्थन में किसी न किसी शहर में रैली, सभा आयोजित हो रही हैं. अब मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भी महिलाएं सड़कों पर उतरी और उनके समर्थन में रैली निकाली. इसके साथ ही महिलाओं ने […]

mp news Shivpuri News Bageshwar Dham Mahant Controversy Pandit Dhirendra Krishna Shastri
mp news Shivpuri News Bageshwar Dham Mahant Controversy Pandit Dhirendra Krishna Shastri

प्रमोद भार्गव

• 03:55 AM • 02 Feb 2023

follow google news

SHIVPURI NEWS: बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देशभर से बहुत समर्थन मिल रहा है. हर दिन ही उनके समर्थन में किसी न किसी शहर में रैली, सभा आयोजित हो रही हैं. अब मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भी महिलाएं सड़कों पर उतरी और उनके समर्थन में रैली निकाली. इसके साथ ही महिलाओं ने पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री खिलाफ षडयंत्र करने वाले लोगों और रामचरित मानस को लेकर टिप्पणी करके विवादों में आए समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला भी दहन किया.

Read more!

शिवपुरी के कमला गंज स्थित सत्यनारायण मंदिर से महिलाओं ने एक रैली निकाली. इसके बाद माधव चौक पर पुतला दहन किया गया. महिलाओं ने खुद को किसी राजनीतिक दल या संगठन से जुड़ा होना नहीं बताया. महिलाओं ने खुद  को सनातनी महिलाएं होने की बात कही और इस आधार पर ही उन्होंने ये रैली निकालने और पुतला दहन करने की बात कही. महिलाओं का स्पष्ट कहना था कि जो भी व्यक्ति या संस्था सनातन धर्म पर उंगली उठाएगा, हम उसका विरोध इसी तरह से करेंगे. बागेश्वर धाम के महंत पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपना समर्थन देते हुए महिलाएं बोली कि वे सनातन धर्म के योद्धा हैं. उन्होंने सनातन धर्म को एक नई ऊंचाई दी है और इसी कारण उनके खिलाफ तरह-तरह के षडयंत्र किए जा रहे हैं. 

पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी लगातार जारी
पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी लगातार जारी है. नागपुर में कथा के दौरान उनको वहां की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनके सामने चमत्कार दिखाने का चैलेंज दिया था और उसके बाद जैसे ही बागेश्वर धाम के महंत वहां से वापस आए तो पूरे देश में ही पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में आ गए. किसी ने उनको दैवीय शक्ति वाला बताया तो किसी ने उनके कामों को पाखंड बताकर जनता को गुमराह करने वाला कहा. कोई उनके समर्थन में आया तो किसी ने उनका विरोध किया. इस बीच उनके खिलाफ नागपुर में अंधविश्वास फैलाने की जो शिकायत दी गई थी, उसकी जांच के बाद नागपुर पुलिस ने पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को क्लीन चिट दे दी थी और उनके खिलाफ अंध विश्वास फैलाने जैसा कोई मामला नहीं बनने की बात कही थी. इसके बाद तो पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विरोधियों पर जबरदस्त तरीके से आक्रामक हुए. उनको लेकर समर्थन और विरोध अभी भी लगातार जारी है.

    follow google news