विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का बड़ा दांव, इन नेताओं को दिया मंत्री का दर्जा

MP News: मध्य प्रदेश में इसी साल विधान सभा चुनाव होना है. लिहाजा दावे-वादे करने का दौर लगातार जारी है. सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश में है. जनता के साथ ही नेता भी इससे पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में सरकार ने निगम मंडल, बोर्ड, आयोग और प्राधिकरण के 8 अध्यक्षों को कैबिनेट […]

BJP claims, '3 years of Shivraj government is unmatched', preparations for big festival in Bhopal today
BJP claims, '3 years of Shivraj government is unmatched', preparations for big festival in Bhopal today

इज़हार हसन खान

• 03:40 AM • 02 Apr 2023

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश में इसी साल विधान सभा चुनाव होना है. लिहाजा दावे-वादे करने का दौर लगातार जारी है. सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश में है. जनता के साथ ही नेता भी इससे पीछे नहीं हैं. इसी कड़ी में सरकार ने निगम मंडल, बोर्ड, आयोग और प्राधिकरण के 8 अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है, तो वहीं 4 उपाध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Read more!

लंबे समय से इंतजार कर रहे निगम मंडल, बोर्ड और प्राधिकरण के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों को कैबिनेट और राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया गया है. मार्च महीने के आखिरी तारीख को इसे लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं. अब इसकी लिस्ट सामने आई है. आइए जानते हैं कि किस-किसको ये पदभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसे पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बयान, कहा- प्रशासन के पास नहीं थे संसाधन

इन्हें मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा-

1: कृष्ण मोहन सोनी- बीडीए अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला।
2: वेद प्रकाश शर्मा- योग आयोग के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
3: रामदयाल प्रजापति- माटी कला बोर्ड अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
4: भागचंद उइके- राज्य प्रवासी आयोग अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
5: भगवानदास गोंडाने- श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला.
6: घनश्याम पिरोनिया- बांस विकास प्रशिकरण अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा मिला.
7: रामलाल रोतेले- कोल विकास प्रधिकरण अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्जा मिला.
8: रफत वारसी- हज कमेटी अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री दर्ज मिला.

इन्हें मिला राज्य मंत्री का दर्जा-

1: सुनील पांडे- बीडीए उपाध्यक्ष,राज्यमंत्री दर्जा मिला.
2: अनिल अग्रवाल- बीडीए उपाध्यक्ष, राज्यमंत्री दर्जा मिला.
3: नन्दराम कुशवाह- राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम उपाध्यक्ष, राज्यमंत्री दर्जा मिला.
4: राकेश शुक्ला- उपाध्यक्ष आईडीए, राज्यमंत्री दर्जा मिला.

ज्ञात हो कि यह सभी 12 लोग पूर्व में ही बोर्ड, निगम और प्राधिकरण के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाए जा चुके हैं. वहीं कल इनको कैबिनेट या राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp