शिवराज ने पूछा- मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं, CM क्यों भावुक हाे रहे हैं क्या है इशारा?

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान बार-बार भावुक बयान देकर क्या इशारा कर रहे हैं. वह क्यों कह और पूछ रहे हैं कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा. इस बार डिंडौरी में लोगों से पूछा कि ‘मामा को […]

Shivraj singh chauhan Chief Minister or not CM getting emotional again mp election 2023
Shivraj singh chauhan Chief Minister or not CM getting emotional again mp election 2023

एमपी तक

07 Oct 2023 (अपडेटेड: 07 Oct 2023, 12:51 PM)

follow google news

Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान बार-बार भावुक बयान देकर क्या इशारा कर रहे हैं. वह क्यों कह और पूछ रहे हैं कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा. इस बार डिंडौरी में लोगों से पूछा कि ‘मामा को फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं’ साथ ही लोगों को मामा का साथ देने का संकल्प भी दिलाया. बीजेपी ने उम्मदीवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पार्टी के कई दिग्गजों को प्रदेश के चुनावी मैदान में उतारा गया है.

Read more!

सीएम शिवराज के बयानों के बाद सियासत में अटकलों का दौर शुरू हो गया है. बीते एक सप्ताह में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई ऐसे बयान दिए हैं जिसके बाद मध्यप्रदेश की सियासत में कयास लगने शुरू हो गया है. डिंडोरी के कार्यक्रम के बाद कांग्रेस विधायक और सीडब्यूसी के सदस्य ओमकार मकराम ने कहा कि पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लोगों से ताली बजाने की अपील करते नजर आ रहे है. यह उनकी विदाई का कार्यक्रम है. पूरे प्रदेश से भाजपा की सरकार जा रही है.

सुनिए सीएम ने मंच से क्या कहा?

Loading the player...

मामा और उसकी परिवार जनता सब समझती है: सीएम शिवराज

हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान की सीट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चुनावों से ठीक पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान बार-बार जनता से पूछ रहे हैं कि चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं? भोपाल में शनिवार को जब उनसे ये सवाल किया गया कि वे बार-बार जनता से चुनाव लड़ने के बारे में क्यों पूछ रहे हैं? इस पर सीएम शिवराज ने दार्शनिक अंदाज में कहा- “इस सब का मतलब भाई-बहन समझते हैं. मामा और उनके प्रदेश के परिवार जो जनता है वो समझती है. चुनाव लड़ेंगे तो जनता से पूछकर ही तो लड़ेंगे. हम कहते हैं कि लड़ें कि नहीं, तो जनता कहती है लड़ो. ये तो हमारा परिवार का रिश्ता है. इसको समझने के लिए काफी गहरी दृष्टि चाहिए.”

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर दिग्विजय सिंह ने कर दिया बड़ा इशारा, जानें

मंच से पूछा- मामा को सीएम बनना चाहिए कि नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडौरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा कि मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए कि नहीं, फिर बने भाजपा की सरकार आना चाहिए कि नहीं? साथ ही उन्होंने पूछा कि मैं अच्छी सरकार चला रहा हूं या बुरी सरकार चला रहा हूं? यहां पर उन्होंने ये भी पूछा कि मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनना चाहिए कि नहीं. इस पर जनता ने जोरदार तरीके से उनका सपोर्ट किया.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज 3 दिन में दो बार क्यों हुए इमोशनल, क्या देना चाहते हैं संदेश?

बहनों को पैसा नहीं सम्मान दिया

मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री नहीं तुम लोगों का भाई हूं. मैंने राखी बंधवाई है, इसलिए मेरी बहनें तकलीफ में कैसे रह सकती है. इसलिए मैंने लाडली बहनों के खाते में एक हजार रुपए डालने शुरू किए. मैंने बहनों को पैसा नहीं सम्मान दिया है. अब घर में सास भी और पति भी सम्मान दे रहे है. मैं बड़ा भाग्यशाली भाई हूं, मेरी प्रदेश में एक करोड़ 32 लाख लाडली बहनें है. एक हजार रुपए देता हूं, तो 15 हजार करोड़ रुपए लगते है. जैसे-जैसे पैसे का जुगाड़ होता जाएगा आपकी राशि बढ़ती जाएगी. उसे तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा.”

मेरे साथ आज सभी संकल्प लें कि जो आपके हित में काम करेगा. उसी के साथ है इसलिए आप बताओं मैं अच्छा काम कर रहा हूं कि नहीं. मुख्यमंत्री बनूं कि नही? मोदी जी प्रधानमंत्री बने कि नहीं इसलिए संकल्प लीजिए और भारत माता की जय बोलिए.

    follow google news