MP News: शिवराज सिंह चौहान ने बता दिया नए साल में क्या है उनके लिए बड़ा चैलेंज?

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है, ‘2023 जा रहा है, 2024 आ रहा है. नए साल का स्वागत है. लेकिन जब मैं पिछले साल पर नजर डालता हूं तो खुशी और आत्मसंतुष्टि से भर जाता हूं. लेकिन इसके साथ एक चैलेंज भी है मेरे सामने. जिसे आने वाले साल में पूरा करना है.

Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan Wish, Shivraj Singh Chouhan New Year Wish, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update

Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan Wish, Shivraj Singh Chouhan New Year Wish, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update

एमपी तक

31 Dec 2023 (अपडेटेड: 31 Dec 2023, 01:36 PM)

follow google news

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है, ‘2023 जा रहा है, 2024 आ रहा है. नए साल का स्वागत है. लेकिन जब मैं पिछले साल पर नजर डालता हूं तो खुशी और आत्मसंतुष्टि से भर जाता हूं. लेकिन इसके साथ एक चैलेंज भी है मेरे सामने. जिसे आने वाले साल में पूरा करना है.’ पूर्व सीएम शिवराज ने कहा- बीजेपी ने फिर से सरकार बनाई. प्रचंड बहुमत और अब तक का सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत. इसका मतलब है कि मध्य प्रदेश की जनता सरकार के काम से खुश थी, विकास और जनकल्याण दोनों ने लोगों के दिल और दिमाग पर गहरा प्रभाव डाला. इसलिए हमें प्रचंड बहुमत मिला.’

Read more!

“प्रधानमंत्री की लोकप्रियता, संगठन के कार्यकर्ताओं का काम और संगठन के प्रयास, सभी ने जीत में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन इसमें सरकार के काम का अहम योगदान है, चाहे वह कोई भी हो विकास हो या जनकल्याण का काम…मैं इसी खुशी के साथ जा रहा हूं कि लगातार 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद भी जनता के दिलों में स्नेह है, जनता के दिलों में विश्वास है…”

देखें ये वीडियो

Loading the player...

ये भी पढ़िए: CM मोहन और उनके डिप्टी CM ही सबसे ज्यादा ताकतवर! विभाग बंटवारे के बाद साफ हो गया..

क्या है नए साल में पूर्व सीएम शिवराज के लिए चुनौती

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘नए साल में नया चैलेंज है; मैं बड़ा चैलेंज तो नहीं मानता लेकिन लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं 2024 में. पार्टी के कार्यकर्ता के नाते मेरा तो लक्ष्य रहेगा मध्य प्रदेश की सभी 29 की 29 लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीते. इस लक्ष्य को प्राप्त करने में हम दिन और रात, अपने आप को झोंक कर कर काम करेंगे. इसके साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी, मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जेपी नड्डा जी, पार्टी प्रधानमंत्री जी जो काम देंगे, कार्यकर्ता के नाते मैं उस काम को करूंगा.

‘भारतीय जनता पार्टी मेरे लिए पद प्राप्ति का माध्यम नहीं है. भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का मिशन है और मैं उस मिशन का कार्यकर्ता हूं.’ उस मिशन को पूरा करने में, जहां जितनी उपयोगिता होगी गिलहरी की तरह मैं अपना योगदान देता रहूंगा.

ये भी पढ़िए: ये हैं मोहन कैबिनेट के सबसे पावरफुल मंत्री, बंपर जीत के बाद आलाकमान ने सौंपी जिम्मेदारी

सीएम मोहन यादव पर कही ये बात

पूर्व सीएम शिवराज ने सीएम मोहन यादव को लेकर कहा- ‘उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के इन कामों को प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में और आगे ले जाएगी. एक अच्छा कार्यकर्ता सदैव यही सोचता है कि मेरे बाद आने वाला कार्यकर्ता मुझसे ज्यादा सफल हो. डॉक्टर मोहन यादव जी, जगदीश देवड़ा जी, राजेंद्र शुक्ला जी और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ साथी भी हैं श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, प्रहलाद पटेल जी, राकेश सिंह जी, उदय प्रताप सिंह जी, डॉक्टर विजय शाह जी, सभी को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं. ये सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बहुत बेहतर चलाएंगे और सकारात्मक सहयोग सदैव मैं करता रहूंगा.’

    follow google newsfollow whatsapp