MP Election 2023: मतगणना रविवार को होनी है लेकिन बीजेपी एग्जिट पोल के आंकड़ों के आधार पर कंफर्म मान रही है कि मध्यप्रदेश में उनकी सरकार बन रही है. ऐसे में बीजेपी के अंदर अब सीएम बनने को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया इन सभी ने बीते 24 घंटे में मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, उसे लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे दी हैं लेकिन सबसे बड़ा खुलासा किया है कैलाश विजयवर्गीय ने. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में साफ बोला कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये बीजेपी का हाईकमान और विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा.
ADVERTISEMENT
यानी साफ है कि बीजेपी के अंदर सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर कुछ भी तय नहीं है. कैलाश विजयवर्गीय इस बात पर लगभग मोहर लगाते हुए कहते हैं कि ‘सीएम कौन बनेगा, ये सब तय करने का काम दिल्ली में बैठे हमारे नेताओं का है पर फिर भी हमारे यहां इंटरनल डेमोक्रेसी है, बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी और उसमें नाम तय होगा. आप यकीन मानिए कि बीजेपी का कोई कार्यकर्ता ही मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनेगा’.
शिवराज सिंह चौहान के संदर्भ में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी के आलाकमान के पास इतना वक्त नहीं है कि वो शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ किसी तरह की नाराजगी निकाले. शिवराज सिंह चौहान से कोई भी नाराज नहीं है. सीएम के चुनाव को लेकर बीजेपी में एक प्रक्रिया है और उसी प्रक्रिया के तहत सीएम पद के उम्मीदवार का चयन बीजेपी में होगा.
कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी साफगोई से यह भी माना कि तेलंगाना और मिजोरम में बीजेपी कमजोर हालत में है, यहां पर बीजेपी का संगठन मजबूत स्थिति में नहीं है. लेकिन मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. अमित शाह के साथ बंद कमरे में हुई बातचीत काे लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव संबंधित कोई चर्चा नहीं हुई और विकसित भारत संकल्प को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस के आरोपों पर कैलाश विजयवर्गीय बोले कि उन्होंने अपनी हार मान ली है, इसलिए वे तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं.
सीएम पद को लेकर क्या बोले बीजेपी के ये दिग्गज
सीएम पद को लेकर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘वे सीएम पद की दौड़ में नहीं है. बीजेपी में सीएम कौन बनेगा, ये बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. विधायक दल की मीटिंग में ये तय होगा. वे किसी तरह की दौड़ में नहीं है’.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी सामूहिक नेतृत्व वाला दल है, सब ने मिल कर चुनाव लडा है,कल परिणाम आ जाएगा उसके बाद, मुख्यमंत्री चयन की एक विधिवत प्रक्रिया है, उस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, और उसके बाद मुख्यमंत्री का चयन होगा’.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फिर से कहा है कि ‘वे सीएम पद की दौड़ में नहीं है. उनका फोकस सिर्फ बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने में रहा है. सीएम कौन बनेगा और कौन नहीं, ये बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व तय करता है’.
ये भी पढ़ें- फलौदी सट्टा बाजार से आई कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, मध्य प्रदेश में पलट रही है बाजी?
ADVERTISEMENT