VIDEO: फिर छलका शिवराज का दर्द, भावुकता में करने लगे ‘वनवास’ जाने की बात

Shivraj Singh Chouhan Video Viral: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कुर्सी जाने के बाद से लगातार भावुक हो रहे हैं और लाड़ली बहनें उनसे लिपटकर रो रही हैं. इस बीच अपने क्षेत्र बुधनी पहुंचे पूर्व सीएम का बड़ा बयान सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan Wish, Shivraj Singh Chouhan Viral Video, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update, शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chouhan, Shivraj Singh Chouhan Wish, Shivraj Singh Chouhan Viral Video, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update, शिवराज सिंह चौहान

एमपी तक

03 Jan 2024 (अपडेटेड: 03 Jan 2024, 01:07 PM)

follow google news

Shivraj Singh Chouhan Video Viral: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कुर्सी जाने के बाद से लगातार भावुक हो रहे हैं और लाड़ली बहनें उनसे लिपटकर रो रही हैं. इस बीच अपने क्षेत्र बुधनी पहुंचे पूर्व सीएम का बड़ा बयान सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज ने कहा- “कहीं ना कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार, कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है. लेकिन वह किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है.” बता दें कि पूर्व सीएम ने भोपाल में 74 बंगले कालोनी में स्थित अपने नए पते वाले बंगले का नाम ‘मामा का घर’ कर दिया है, जिसकी चर्चा हो रही है.

Read more!

वह आगे बोले- ‘ये चिंता मत करना. मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा-बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है. इस धरती पर इसलिए आया हूं मैं, तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द दूर करने, आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, जिंदगी जितनी बेहतर बनेगी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दिन और रात उसके लिए काम करेंगे.’ शिवराज ने कहा- ‘अभी हमारा पता है, बी-8, 74 बंगला; उसका नाम हमने रख दिया, मामा का घर.’

शिवराज ने कहा- ‘पूरा प्रदेश मेरा परिवार है और परिवार के रिश्ते पदों से नहीं होते, वो दिल के रिश्ते होते हैं, आत्मा के रिश्ते होते हैं और दिल और आत्मा के रिश्ते पदों के साथ बदलते नहीं है. इसलिए भाई और बहन, भांजे- भांजियों से मेरा प्यार और विश्वास का रिश्ता है. इस रिश्ते की डोर कभी टूटेगी नहीं..!’

देखें शिवराज का वायरल वीडियो

Loading the player...

भांजे-भांजियों की सेवा में लगातार काम करूंगा: शिवराज

अपने भाई-बहन और भांजे-भांजियों की सेवा मैं लगातार करता रहूंगा. मैं जहां रहूंगा वो प्यार का घर होगा, मामा का घर इसलिए मामा का घर है. यहां से जनसेवा का यज्ञ लगातार चलता रहेगा. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के नाते, पार्टी द्वारा दिए गए कार्य को पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ करूंगा और जनता की सेवा निरंतर चलती रहेगी.

ये भी पढ़िए: नए रूप में CM मोहन यादव, रामलला के दर्शन के लिए घर-घर बांट रहे निमंत्रण, लोगों से की ये अपील

दिए वचन पूरे होंगे: पूर्व सीएम

शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि बहनों की योजनाएं भी जारी रहेंगी, भांजे भांजियों के कल्याण में भी कोई कसर नहीं रहेगी, लाडली बहना के लिए जो कहा है हम वो करेंगे, सरकार भारतीय जनता पार्टी की है, कोई कांग्रेस की सरकार थोड़ी है. अपनी सरकार काम करेगी, किसानों को जो वचन दिए हैं, वो भी पूरे होंगे. लाडली बहनों के साथ सीएम आवास, प्रत्येक परिवार एक रोजगार सभी कामों को नई सरकार आगे बढ़ाएगी.

    follow google newsfollow whatsapp