CM शिवराज सिंह चौहान ने हाथ में उठाई गदा, भरी हुंकार; बोले- ध्वस्त कर दूंगा कांग्रेस की लंका

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव जसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की जुबान भी तल्ख होती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की लंका ध्वस्त करने की बात कह रहे हैं. गुना जिले के कुंभराज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने […]

CM Shivraj Singh, MP Election 2023, MP Election Update, Kamalnath, Digvijaya Singh,
CM Shivraj Singh, MP Election 2023, MP Election Update, Kamalnath, Digvijaya Singh,

विकास दीक्षित

• 10:07 AM • 23 Oct 2023

follow google news

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव जसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की जुबान भी तल्ख होती जा रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की लंका ध्वस्त करने की बात कह रहे हैं. गुना जिले के कुंभराज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा- ‘INDI गठबंधन मोदी के समर्थन की बाढ़ में इकट्ठा हुआ है. काहे का गठबंधन. कमलनाथ कह रहे हैं’ काहे का अखिलेश वखलेश’ ..अजब गजब कांग्रेस है.’

Read more!

शिवराज ने कहा- कमलनाथ कह रहे हैं ये मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है, लेकिन कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के चुनाव को बेटों के भविष्य बनाने का चुनाव बना दिया. एक अपने बेटे का भविष्य बनाने में लगा है राघोगढ़ से, दूसरा कमलनाथ लगे हैं अपने बेटे का भविष्य बनाने में छिंदवाड़ा से. बेटों के भविष्य बना रहे हैं दोनों.’ शिवराज ने कहा, ‘उन्होंने मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार नहीं बनाई बल्कि परिवार बनाया है और उसी परिवार को लेकर आगे चल रहे हैं. मैं वचन देता हूं कि अत्याचार करने वाली कांग्रेस की लंका गदा से ध्वस्थ कर दूंगा.’

शिवराज ने कहा- मैं नारियल लेकर चलता हूं, तुम ताला लेकर

इससे पहले एजेंसी से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ आरोपों का जवाब देते हुए कहा- हां मैं लेकर चलता हूं, लेकिन वह तो ताला लेकर चलते हैं. ‘हां, मैं नारियल लेके चलता हूं, तो कमलनाथ ताला लेके चलते हैं ताला. और वो ताला सरकार आने पर जो मेरी योजनाएं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार की योजनाएं हैं, उन योजनाओं को बंद करके ताला डाल देते हैं.’

सवा साल में मेरी कितनी योजनाएं बंद कर दी थीं: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- ये कमलनाथ थे, सवा साल सरकार बनी तो बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के आहार अनुदान पर ताला डाल दिया, एक हजार रुपया बंद कर दिया. ये मुख्यमंत्री बनें तो संबल योजना पर ताला डाल दिया, गरीबों के कल्याण की योजना बनाई, संबल पर ताला डाल दिया, संबल बंद कर दी. इनकी सरकार आई तो इन्होंने मेरे बच्चों की साइकिल की योजना बंद करके ताला डाल दिया, लैपटॉप योजना बंद करके उसपर ताला डाल दिया, इन्होंने तो कन्या विवाह करके बेटियों को पैसा नहीं दिया और उनके भविष्य पर भी ताला डाल दिया.

जयवर्धन ने कहा- शिवराज घोषणावीर

बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना बनाई वो योजना भी बंद करके उस योजना पर भी ताला डाल दिया. मैं नारियल लेके चलता हूं, क्योंकि मैं विकास और जनकल्याण करता हूं. ये ताला लेके योजनाओं पर ताला लगाने का काम करते हैं. शिवराज के बयान पर जयवर्द्धन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह को घोषणावीर बताते हुए मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया. जयवर्द्धन सिंह ने कांग्रेस के वचन पत्र का भी जिक्र किया.

    follow google news