Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री और एक छात्रा शिवरंजनी तिवारी की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. ऐसे में MBBS छात्रा शिवरंजनी छतरपुर जिले में पहुंच चुकी हैं. शिवरंजनी यहां से बस कुछ ही दूर हैं बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री से, आज 16 जून है जिस दिन का सबको इंतजार था, कि आखिर क्यों शिवरंजनी पैदल यात्रा निकाल रही हैं. अब इसका खुलासा खुद शिवरंजनी तिवारी ने कर दिया है उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह बाबा से मिलकर अपनी पर्ची निकलवाना चाहती थी.
ADVERTISEMENT
शिवरंजनी तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया, “मेरा कभी धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ शादी का प्रस्ताव था ही नहीं, मैं किसी अन्य विषय पर उनसे मिलना चाह रही थी. मेरा न तो पर्चा खुला न मन की बात सामने आई. लोगों ने मेरी इस यात्रा को अपने हिसाब से ही शादी का रंग दे दिया, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था.”
शादी के लिए मैंने यात्रा नहीं निकाली- शिवरंजनी
शिवरंजनी ने बताया, “मैंने कक्षा 11वीं बायो सब्जेक्ट से किया था, और मैं आगे चलकर कैंसर की स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनना चाहती हूं, बालाजी मुझे इस फील्ड में सफलता प्राप्त दें इसी कामना के साथ मैं अपनी पैदल यात्रा निकाल रही थी. लेकिन मेरी इस यात्रा को लोगों ने शादी के विषय से जोड़ दिया. मैं सिर्फ बागेश्वर धाम सरकार जो मेरे प्राणनाथ है उनसे पर्चा बनवाना चाहती थी, लेकिन अब वह यहां हैं ही नहीं तो कैंसे मुलाकात संभव हो पाएगी.”
ये भी पढ़ें; ‘मैं आ रही हूं मेरे प्राणनाथ…’ छतरपुर पहुंची धीरेंद्र शास्त्री की दीवानी शिवरंजनी
धीरेंद्र शास्त्री एकांतवास पर
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एकांतवास में चले गए हैं. धीरेंद्र शास्त्री अगले 5 दिन एकांत में रहकर सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे. बाबा चाहते हैं कि उनकी ये किताब देश के सभी स्कूलों में पहुंचे जिससे बच्चों को सनातन धर्म के बारे में जानकारी मिल सके और हर हिंदू तक ये किताब पहुंच सके. ऐसे में बाबा का एकांतवास पर अचानक जाना शिवरंजनी की मुलाकात का इंतेजार और बढ़ाता जा रहा है.
छतरपुर पहुंचते ही बढ़ गई शिवरंजनी की मुश्किलें
धीरेंद्र शास्त्री केा अपना प्राणनाथ मान चुकी MBBS छात्रा शिवरंजनी तिवारी की छतरपुर पहुंचते ही मुश्किलें बढ़ने लगी है. पहले तो 14 जून की रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. तो वहीं दूसरे दिन शंकराचार्य ज्योतिष पीठ के मीडिया प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र योगीराज सरकार ने भगवा वस्त्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसके बाद शिवरंजनी की चर्चााएं तेज हो चली हैं. भगवा वस्त्र पर उठ रहे सवाल को लेकर शिवरंजनी ने कहा कि भगवा वस्त्र श्रीराम का रंग है और मेरा प्रिये रंग है. इसलिए में भगवा रंग के वस्त्र पहनती हूं. इसमें किसी को आपत्ति नही होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें; बागेश्वर बाबा से मिलने जा रही कथित प्रेमिका शिवरंजनी अचानक पहुंच गई अस्पताल
ADVERTISEMENT