दिल दहलाने वाली घटना; आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने पत्नी और 3 बेटियों का गला घोंटा, हाथ में लिखी ये बात, फिर..

MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. नेपानगर तहसील के ग्राम डवाली खुर्द में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने पहले पत्नी और तीन बेटियों की गला घाेंटकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी जान दे दी. पति पत्नी समेत 3 नाबालिग़ बच्चियों की घर […]

Troubled by financial constraints young man first killed his wife and 3 daughters then committed suicide
Troubled by financial constraints young man first killed his wife and 3 daughters then committed suicide

अशोक सोनी

12 Mar 2023 (अपडेटेड: 12 Mar 2023, 08:45 AM)

follow google news

MP News: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. नेपानगर तहसील के ग्राम डवाली खुर्द में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने पहले पत्नी और तीन बेटियों की गला घाेंटकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी जान दे दी. पति पत्नी समेत 3 नाबालिग़ बच्चियों की घर में लाश मिली है. तीनों बेटियों की उम्र 10 साल से कम है. सूत्रों के मुताबिक युवक ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया. हालांकि ये बात कुछ और ही लग रही है. मृतक युवक के बांए हाथ पर पेन से ‘साथ जिएंगे, साथ मरेंगे, साधना मनोज पवित्र हैं.’ लिखा हुआ है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर ही है.

Read more!

युवक मनोज मजदूरी करता था, घटना की सूचना जैसे ही लोगों को हुई, उसके घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पूरे परिवार के आत्महत्या करने की पक्की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक, पहले युवक ने पत्नी और बच्चों की हत्या की, बाद में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बुरहानपुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर नेपानगर तहसील के ग्राम डवाली खुर्द मे एक यवक ने आर्थिक तंगी के चलते पहले पत्नी और 3 बच्चों की गला दबाकर हत्या दी, उसके बाद खुद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है.

शनिवार रात हुई मौत, कारण स्पष्ट नहीं
नेपानगर थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया कि रविवार सुबह 9.30 बजे जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. घर में मनोज फांसी पर झूलता मिला. उसका एक पैर खाट के पाए पर था. गले में फांसी का फंदा. उसकी पत्नी साधना (35) उसी कमरे में नीचे पड़ी थी. मनोज की तीन बेटियां अक्षरा (10), नेहा (8) और तनु (5) की लाशें दूसरे कमरे में पड़ी थीं. अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. शव देखकर ऐसा लग रहा है कि मौत शनिवार रात हुई है.

ये भी पढ़ें: मंडला में 7वीं की छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में लगाई फांसी, घर से 2 दिन पहले आई थी परीक्षा देने

नेपानगर थाना प्रभारी ने बताया की मृतक युवक के पड़ोस मे इसका भाई रहता है. मृतक का घर चारों तरफ से पैक है. सूचना हम मौके पर पहुंचे तो 3 बच्चियां ओर उसकी पत्नी के शव में घर अलग-अलग पड़े थे. युवक खुद फांसी पर लटका लटका मिला. पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली है.

पुलिस ने बताया- मनोज की मानसिक हालत ठीक नहीं थी
वहीं, पुलिस ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. पड़ोसियों से पूछताछ करने पर यह जानकारी सामने आई है. मृतक मनोज पिछले एक डेढ़ साल से मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था. उसे लगातार दौरे भी पड़ते थे. मृतक के बाएं हाथ पर पेन से “साथ जिएंगे, साथ मरेंगे। साधना मनोज पवित्र है” लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें: नेपानगर: जंगल काट रहे अतिक्रमणकारियों ने घात लगाकर किया पुलिस-प्रशासन पर हमला, तीर-गोफन और पत्थर चलाए, 10 लोग घायल

    follow google news