Kamalnath News: कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर अटकलों का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का चौंकाने वाला बयान सामने आया है, जिसने मध्य प्रदेश में उठे सियासी भूचाल को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है सज्जन सिंह वर्मा ने दिल्ली में कमलनाथ के साथ मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़े राजनीतिक संकेत दिए हैं. सज्जन सिंह वर्मा और कमलनाथ के बीच क्या बातचीत हुई, इसका उन्होंने खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
क्या है कमलनाथ का प्लान?
सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कमलनाथ जी चार्ट लेकर बैठे हुए थे कि टिकटें मध्य प्रदेश में कैसे बंटेंगी. जातिगत समीकण क्या होंगे. किसको कहां से लोकसभा का टिकट दिया जाये. सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि उनसे कमलनाथ ने कहा, “मेरा ध्यान इस पर है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस को मजबूत कैसे करूं,अभी मेरा इस तरह का कोई विचार ही नहीं है, न मैंने किसी से इस तरह की चर्चा की. ये सब मिडिया वाले चर्चा कर रहे हैं वही जवाब दें. मैंने तो मीडिया को आजतक नहीं कहा कि मैं कहां जा रहा हूं और कहां नहीं जा रहा हूं.”
कमलनाथ और कांग्रेस को लेकर वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में आने वाली है. दो जगह सभाएं हैं, दतिया और ग्वालियर में सभा होगी. मुझे इनका इंचार्ज बनाया गया है. वहीं इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने बयान देते हुए कहा था कि कमलनाथ जितने वरिष्ठ नेता हैं, इंडिया में शायद उनके बराबर सीनियर कोई नहीं है. वर्षों से नेहरू और गांधी परिवार के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं. अभी उनकी राहुल गांधी से बात भी हुई है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि आज कमलनाथ कांग्रेस में हैं, कल थे और कल रहेंगे. अब परसों का मुझे नहीं पता.
गौरतलब है कि कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कई बीजेपी नेताओं द्वारा विरोध किया जा रहा है. इस बीच चर्चा ये भी है कि कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ भाजपा में जा सकते हैं. वहीं कमलनाथ राजनीति से सन्यास ले सकते हैं. लेकिन फिलहाल ये सिर्फ अटकलें हैं.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ को लेकर आ गई एक और बड़ी खबर, बेटे नकुलनाथ और समर्थकों को लेकर BJP ने किया ये इशारा
ADVERTISEMENT