Indore SI viral video: मध्य प्रदेश से गुरुवार को एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कुछ लाेग SI को बिजली के खंभे से बांधकर पिटते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर इलाके की एक महिला के घर में आपत्तिजनक हालत में पाया गया था.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ये पूरा मामला इंदौर के खजराना इलाके का है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एसआई सुरेश बुनकर पिछले कुछ समय से एक महिला के घर अक्सर आता-जाता रहता था. मामला सामने आने के बाद से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.
महिला का पति से चल रहा विवाद
बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. दावा है कि इसी दौरान एसआई का महिला के घर आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ था. इस बीच गुरुवार को स्थानीय लोगों ने उसे हाथों पकड़ लिया.
आपत्तिजनक हालत में देखकर भड़की भीड़
लोगों का आरोप है कि सुरेश नशे में था और गाली गलौज कर रहा था. उसकी आपत्तिजनक हालत देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उसे खंभे से बांधकर डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस ने एसआई को छुड़ाया
घटना की जानकारी मिलते ही खजराना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. एसआई को पिटता देख पुलिस नेकिसी तरह उसे भीड़ से छुड़ावाया. बतााय जा रहा है कि मारपीट के आरोप में पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया गया.
वहीं, एडिनशल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि आरोपी एसआई सुरेश बुनकर को निलंबित कर दिया है. उनका मेडिकल करवाया गया है और प्रारंभिक जांच में सेवा शर्तों के उल्लंघन की पुष्टि हुई है. दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई है.
यहां देखे वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT