MP Election 2023: सीधी पेशाब कांड के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी युवक को सीएम हाउस बुलाकर उसके पैर धोए, जिसने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं. अब इस पर देश की पहली किन्नर विधायक रहीं शबनम मौसी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सीएम शिवराज को बद्दुआ दे डाली है. शबनम मौसी ने कहा, ‘मतलब किसी को जूते मारो और उसे 5 रुपये दे दो, ऐसे में मामा ने पैर धोए और 5 लाख दे दिए उसको और जमीन घर की व्यवस्था दी, इससे क्या होता है? वह पेशाब किया हुआ बात वापस नहीं आ सकता है.’
ADVERTISEMENT
शहडोल-अनूपपुर के सोहागपुर सीट से 2003 में विधायक रहीं शबनम मौसी ने ताली ठोंकते हुए कहा- ‘यह बात भगवान को भी बुरी लगी है, मामा का तो वह हाल होगा, यह मामा नहीं है, शकुनी मामा है. मैं श्राप देती हूं इसको इसका सर्वनाश, इसका जहाज डूबेगा.”
शबनम मौसी ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वहां पर किन्नरों को सरकार ने सभी योजनाओं का लाभ दिया है. किन्नर मौसी ने कहा, ‘आदिवासी के ऊपर पेशाब कर दिया इंसानियत के ऊपर एक बहुत बड़ी घटना है. मैं इसकी निंदा करती हूं. सभी हमारे जितने भी आदिवासी हैं. यह सब का अपमान है. बहुत बड़ी गंदी हरकत है. हमारी कांग्रेस की सरकार में 15 महीने यहां पर राज किया उसके बाद उनको हटा दिया. यह भी तानाशाही वाला काम किया है, ये गलत है. यह लोग हर वक्त पैसों से लोगों को तोलते हैं.’
जनता को धोखा देने वाली सरकार है: शबनम मौसी
शबनम मौसी ने कहा, ‘दूसरे प्रदेशों में महिलाओं को ₹500 में गैस सिलेंडर मिल रहे हैं. हमारे छत्तीसगढ़ में भी सीएम ने बहुत लाभ दिया है. किसानों को सबकी मदद की है. यह लोग लोगों की मदद नहीं करते झूठे वादे करते हैं. आज पैसों का लालच दे रहे हैं. कभी शादी की योजना बताते हैं. कभी बहनों की योजना बताते हैं. पैसा देकर लोगों को लाभ आते हैं. आज पैसा दे रहे हो, कल कह दोगे, हमारे हमारे पास बजट नहीं है. धोखेबाजी की सरकार है. जनता को धोखा दे रही है. लूट रही है, लेकिन आने वाले चुनाव में जनता इनसे अच्छा से बदला लेगी. 15 साल शिवराज ने राज किया. 15 साल में उन्होंने क्या किया, मैंने कुछ नहीं किया है. इन्होंने जो भी काम किया है. सब कमीशन खोरी वाले काम किए हैं.’
ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष ने दिग्विजय सिंह को बताया नंबर एक षड़यंत्रकारी, बोले- उनमें मुगलों का जींस
ADVERTISEMENT