वित्त वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी संपत्तियों का खुलासा कर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर जारी इस विवरण में न सिर्फ मंत्रियों की चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा है, बल्कि उनके शौक और व्यक्तिगत पसंद भी झलकती हैं. कहीं पुरानी गाड़ियों का शौक तो कहीं हथियारों का संग्रह.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश से केंद्र सरकार में शामिल पांच मंत्रियों ने भी अपनी संपत्तियों का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक किया है. इन मंत्रियों की संपत्तियों में करोड़ों की कीमत वाले जेवर, क्रिप्टो निवेश, पुरानी गाड़ियां और हथियार जैसी चीजें शामिल हैं, जो जनता के लिए आकर्षण और चर्चा का विषय बन गई हैं. आइए, एक नजर डालते हैं इन पांचों केंद्रीय मंत्रियों की संपत्तियों पर:
शिवराज सिंह चौहान (केंद्रीय कृषि मंत्री)
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8.98 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. दिलचस्प बात यह है कि उनके पास एक पुरानी एंबेसेडर कार और एक रिवॉल्वर भी है, जो उनके शौक और पुराने दौर से जुड़ाव को दर्शाता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया (केंद्रीय संचार मंत्री)
ज्योतिरादित्य सिंधिया जो देश के सबसे अमीर मंत्रियों में शुमार हैं, उनके पास 374 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके कलेक्शन में एक पुरानी BMW कार भी शामिल है. इस भारी-भरकम संपत्ति के पीछे उनकी रियासी विरासत और निवेशों की बड़ी भूमिका है.
वीरेंद्र कुमार खटीक (केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री)
वरिष्ठ मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपनी संपत्ति में एक 37 साल पुराना स्कूटर और एक रिवॉल्वर को भी शामिल किया है. उनकी कुल संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह उनके सादगीपूर्ण जीवनशैली की झलक देता है.
सावित्री ठाकुर (राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय)
मध्य प्रदेश की एकमात्र महिला केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर के पास 5.31 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास एक दुनाली बंदूक, रिवॉल्वर, और 67 लाख रुपये की ज्वेलरी है, जो उनकी निजी पसंद और सामाजिक स्थिति को दर्शाते हैं.
दुर्गादास उइके (राज्य मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय)
दुर्गादास उइके के पास 1.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके पास एक मोटरसाइकिल, दो कारें जिनमें स्कार्पियो और इनोवा शामिल हैं. ये वाहन उनके ग्रामीण और राजनीतिक जीवन के अहम हिस्से हैं.
राष्ट्रीय स्तर पर मंत्रियों की संपत्ति
हाल ही में एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें देशभर के मंत्रियों की संपत्ति का विश्लेषण किया गया.
रिपोर्ट के अनुसार देश के कुल 643 मंत्रियों की औसत संपत्ति 37.21 करोड़ रुपये है. इन सभी मंत्रियों की कुल संपत्ति 23,929 करोड़ रुपये आंकी गई है. 30 में से 11 राज्य विधानसभाओं में अरबपति मंत्री मौजूद हैं.
संपत्ति से झलकती है व्यक्तित्व की झलक
इन संपत्ति घोषणाओं से साफ है कि मंत्री न केवल राजनीतिक रूप से प्रभावशाली हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी विविध और दिलचस्प है. चाहे वह पुरानी कारों और स्कूटरों से जुड़ी यादें हों या करोड़ों की ज्वेलरी और हथियारों का संग्रह, हर मंत्री की अपनी एक अलग कहानी है, जो उनके व्यक्तित्व और सोच को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: MP: रातों-रात लखपति बनीं विनीता, पन्ना की धरती ने फिर दिखाया कमाल, महिला को मिले 3 बेशकीमती हीरे
ADVERTISEMENT