सोनम-राज की एक साथ पहली तस्वीर आई सामने...कब क्लिक की थी ये फोटो, सामने आई बड़ी जानकारी!

Sonam Raj Photos: राजा की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. अब सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में सोनम और राज बहुत खुश दिख रहे हैं.

Sonam Raj Photo
Sonam Raj Photo

न्यूज तक

follow google news

Sonam Raj Photos: राजा की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. अब सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में सोनम और राज बहुत खुश दिख रहे हैं. पहले राज के दोस्त और जानने वाले कहते थे कि सोनम, राज को 'दीदी' कहती थी.

Read more!

हत्या से पहले की है तस्वीर!

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह तस्वीर राजा की हत्या से ठीक पहले की है. यह शायद इंदौर में ही कहीं खींची गई है. मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि हत्या से कुछ दिन पहले सोनम और राज ने इंदौर में एक किराए के फ्लैट में साथ समय बिताया था.

सोनम ने कबूला सच!

मेघालय पुलिस ने इस केस में एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना करवाया. पुलिस के पास मजबूत सबूत थे, जिसके दबाव में सोनम ने आखिर सच कबूल कर लिया. शिलांग पुलिस ने सोनम और हत्यारों के वारदात के बाद मिलने का सीसीटीवी फुटेज दिखाया. साथ ही, मौके से मिली सोनम की शर्ट की फोटो भी दिखाई गई. इसके बाद, SIT के सामने सोनम रघुवंशी ने मान लिया कि उसने ही राजा की हत्या करवाई है.

सोनम का भाई पहुंचा राजा के घर, बोला 'फांसी होनी चाहिए'

सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी आज दोपहर इंदौर में राजा के घर पहुंचा. मीडिया के सामने गोविंद ने साफ कहा कि जिसने भी हत्या की है, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. गोविंद का कहना है कि उन्हें सोनम की किसी साजिश की कोई जानकारी नहीं थी. उनका दावा है कि अगर उन्हें पता होता, तो वे यह हत्या होने ही नहीं देते. उन्होंने बताया कि गाजीपुर में उनकी सोनम से सिर्फ दो मिनट की मुलाकात हुई थी, और उस समय सोनम ने कोई जुर्म कबूल नहीं किया था.

'राज सिर्फ कर्मचारी था, सोनम उसे राखी बांधती थी'

गोविंद ने राज कुशवाहा के साथ सोनम के रिश्ते को पूरी तरह से नकार दिया. उन्होंने कहा, "राज तो हमारे यहां सिर्फ कर्मचारी था. सोनम उसे राखी बांधती थी." उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सोनम के अफेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सोनम ने अपनी मां से भी राज के बारे में कभी बात नहीं की थी.

शादी जल्दी क्यों हुई? 'पंडित ने मुहूर्त निकाला था'

सोनम की शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर गोविंद ने बताया कि शादी जल्दी इसलिए की गई क्योंकि पंडित ने अच्छा मुहूर्त निकाला था. उन्होंने साफ किया कि परिवार की तरफ से कोई जल्दबाजी नहीं थी, सब कुछ धार्मिक नियमों के तहत ही हुआ.

राजा के भाई बोले 'गोविंद अनजान था'

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि गोविंद मंगलवार को ही इंदौर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि गोविंद को शायद इस हत्या की योजना की कोई जानकारी नहीं थी. विपिन ने कहा, "हमने गोविंद से खुलकर बात की और वह इस साजिश से अनजान लगते हैं. हम उनके साथ हैं."
 

आखिरकार टूट गई सोनम रघुवंशी, कबूल ली राजा की हत्या की बात, हत्या की पूरी साजिश आई सामने!

    follow google news