एमपी के ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपनी ही सहेली को उसके बॉयफ्रेंड के साथ होटल भेजकर बड़ा खेल खेल दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, ग्वालियर में एक स्पाई कैमरा गैंग का भंडाफोड़ हुआ है, जो होटल के कमरों में बल्ब होल्डर के अंदर छोटे-छोटे कैमरे लगाकर कपल्स के प्राइवेट मोमेंट्स रिकॉर्ड करता था. फिर उन वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती थी.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब एक युवक ने पुलिस में शिकायत की कि कुछ लोग उसे अश्लील वीडियो दिखाकर पैसे मांग रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित की बहन ने भी पुलिस को बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से काफी परेशान है और आत्महत्या जैसा कदम भी उठा सकता है.
पुलिस ने इस मामले की जाचं की तो पता चला कि यह गैंग एक लड़की अपने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर चला रही थी. हैरान करने वाली बात तो ये रही कि जो आरोपी लड़की है, वो पीड़ित युवक की गर्लफ्रेंड की खास सहेली यानी बेस्ट फ्रेंड भी है.
कैसे रचा गया जाल?
पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की ने बड़ी चालाकी से अपने ही जान-पहचान के युवक को अपने जाल में फंसाया. उसने होटल में अपने नाम से एक कमरा बुक कराया और वहां बल्ब होल्डर के अंदर एक स्पाई कैमरा फिट कर दिया. जब युवक वहां पहुंचा तो उसे बिल्कुल भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा कि कोई उसके निजी पल रिकॉर्ड कर रहा है.
इसके बाद गैंग ने एक फर्जी नंबर और नई सिम से युवक को उसके वीडियो के स्क्रीनशॉट्स भेजे और पैसों की मांग शुरू कर दी. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इन नंबरों को ट्रेस किया तो तीन आरोपियों तक पहुंच गई, एक युवती और उसके दो दोस्त.
क्या है पुलिस का कहना?
पुलिस के अनुसार ये आरोपी लड़की इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और काफी चालाकी से काम कर रही थी. इस गैंग का ये पहले शिकार नहीं है. इसमें कई और कपल्स को भी निशाना बनाया था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और अब सभी आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं.
ग्वालियर में हुई ये घटना चेतावनी है कि आजकल लोग किस तरह टेकनोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों की प्राइवसी का हनन कर सकते हैं. फिलहाल मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने होटल मालिकों को भी चेताया है कि अपने होटल्स की निगरानी बढ़ाएं और इस तरह के किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी पर नजर रखें.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मौसम विभाग ने पूरे एमपी के लिए जारी की भारी बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल
ADVERTISEMENT