Ladli Bahna Yojna: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का फार्म भरना लाड़लियों के लिए दुश्वार हो रहा है, इसकी वजह है इंटरनेट का डाउन होना. हाथ में स्मार्ट फोन लिए ग्राम सचिव और उनके पीछे-पीछे लाड़ली बहना योजना का फार्म लिये महिलाएं… सचिव पेड़ पर चढ़ रहे हैं, छतों पर चढ़ गए और आसमान में हाथ फैला दिया, लेकिन इंटरनेट है कि बार-बार उन्हें चकमा दे रहा है. ये अजब नजारे खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान के अपने जिले सीहोर में देखने को मिल रहे हैं. जिले के इछावर में सर्वर डाउन होने से फार्म भरने के लिए पंचायत सचिव पेड़ों पर चढ़कर फार्म भर रहे हैं तो कोई सीढ़ियां तो किसी ने छत का सहारा लिया है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं के फार्म भरवाए जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के इछावर में सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है जिसके चलते जहां पर फार्म भरने के लिए पंचायत सचिव पेड़ पर चढ़कर फार्म महिला हितग्राहियों के भरवा रहे है. बताया गया है कि यहां पर सर्वर डाउन की समस्या लगातार बनी हुई है. इसके चलते फार्म भरने में परेशानी आ रही है.
सर्वर डाउन की समस्या से जूझ रहे पंचायत सचिव भरने के लिए अब पेड़ों पर नजर आ रहे हैं. फार्म भरने के लिए पंचायत सचिव पेड़ों पर चढ़कर फार्म भर रहे हैं तो कोई सीढ़ियां तो किसी ने छत का सहारा लिया हुआ है.
सीढ़िया पर चढ़कर भर रहे फार्म
बताया गया है कि जिले इछावर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम धाई खेड़ा में सर्वर की समस्या से परेशान पंचायत सचिव सीढ़ी रखकर उस पर चढ़ गए है, जिससे कि कुछ नेटवर्क मिल सके. पंचायत सचिव मुकेश सेन ने बताया की यहां नेटर्वक बिलकुल नही मिल रहा है जिसके चलते फार्म नही भर पा रहे है.
सीढ़ी रखकर पेड़ पर चढ़े सचिव भर रहे फार्म
बताया गया है कि इछावर विधानसभा के कई ग्रामों में सर्वर डाउन की समस्या बनी हुई है जिसके चलते फार्म भरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम पंचायत खामखेड़ा साली खेड़ा के पंचायत सचिव सुनील ने बताया कि कनेक्टिविटी कई ग्रामों में नहीं है जिसके चलते पेड़ों और छतों पर चढ़कर फार्म भरना पड़ रहा है.
मामले को लेकर एसडीएम विष्णु यादव ने कहा की फार्म सभी जगह भरा रहे है। कुछ आदिवासियों ग्रामों में कुछ समस्या बन जाती है. अभी तक 45 प्रतिशत फार्म भरा रहे है. कार्य लगातार चल रहा है.
लाडली बहना के 54 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
CM शिवराज ने बुधवार को सुबह बताया था कि लाडली बहना योजना के लिए अब तक प्रदेश में 54 लाख 17 हजार 429 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. सीएम ने कहा ये अभियान बहनों को आत्मनिर्भर बनाने का है. आत्मनिर्भर मप्र में बहनों के परिश्रम से 45 प्रतिशत स्टार्टअप बेटियां चला रही हैं. फूड एग्रीकल्चर, हेल्थ इन्फ्रा सहित सभी क्षेत्रों में बेटियों की सहभागिता बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: बहनों के बाद बेटियों को साधने की तैयारी में CM शिवराज
पूरा वीडियो यहां पर देखें…
ADVERTISEMENT