टमाटर की आसमान छूती कीमतों पर कांग्रेस का रोचक अंदाज में विरोध, सूटकेस में भरा और सिक्योरिटी में ले गए घर

Mp News: मध्यप्रदेश प्रदेश में अचानक बढ़े टमाटरों के दाम से कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस टमाटरों के आसमान छूते रेट के आधार पर विरोध कर रही है. विरोध भी कुछ ऐसा-वैसा नहीं बिल्कुल अलग अंदाज में करती नजर आ रही है. राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस नेता फुल सिक्योरिटी […]

Bhopal, mp, tomato, tomatoes price, price hike, mp news, mp news update,
Bhopal, mp, tomato, tomatoes price, price hike, mp news, mp news update,

इज़हार हसन खान

03 Jul 2023 (अपडेटेड: 03 Jul 2023, 07:13 AM)

follow google news

Mp News: मध्यप्रदेश प्रदेश में अचानक बढ़े टमाटरों के दाम से कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस टमाटरों के आसमान छूते रेट के आधार पर विरोध कर रही है. विरोध भी कुछ ऐसा-वैसा नहीं बिल्कुल अलग अंदाज में करती नजर आ रही है. राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस नेता फुल सिक्योरिटी के बीच टमाटर खरीदने बाजार पहुंचे. जिन्हें देख हर कोई अचंभा रह गया. एक दिन पहले कटनी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टमाटर की माला पहनकर विरोध किया था.

Read more!

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रवक्ता, नेता और कार्यकर्ताओ ने राजधानी भोपाल के 5 नंबर मार्केट में टमाटर की बढ़ती कीमतो के विरोध में प्रदर्शन किया. जहां वे बंदूक और सूटकेस लेकर सब्जी खरीदने 5 नम्बर स्थित सब्जी मार्केट पहुंचे. इस दौरान उनके साथ गनमैन भी मौजूद था. सब्जी खरीदते ही सूटकेस में बंद कर बंदूकों के साए में मार्केट से रवाना हो गए. अब कांग्रेस नेताओं के इस विरोध की चर्चा चारों तरफ हो रही है.   

जो मंहगाई पहले डायन थी आज वो डार्लिंग
कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ राजावत ने मीडिया से चर्चा करते हुये बताया कि “जो मंहगाई कांग्रेस की सरकार में डायन हुआ करती थी, आज वो बीजेपी की सरकार में डार्लिंग हो गई है. आज किस कदर मंहगाई है टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. ये आम जनता की थाली से दूर हो गया है. इसी कारण हमें आज सब्जियों को सूटकेस में सुरक्षा के बीच ले जाना पड़ रहा है. हम अपनी सब्जी को बंदूक के खेरे के बीच ले जा रहे हैं कहीं इस पर कोई डकैती न डाल दे”.

बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस नेताओं का राजधानी भोपाल में टमाटर की बढ़ती कीमतों के विरोध में अजीबो-गरीब प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन को जिसने भी देखा अपनी हंसी नहीं रोक पाया. इस समय प्रदेश में टमाटर 120-180 रूपये प्रति किलोग्राम चल रहे हैं. ऐसे में आम आदमी या फिर दिहाड़ी मजदूरों की थालियों से अभी के टमाटर दूर हो चले हैं. अब कांग्रेस टमाटर के दाम बता कर वोट बैंक को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश में जुट गई है. हालांकि टमाटर के दाम कम होने के लिए आप लोगों को अगस्त इंतजार करना पड़ेगा.

मानसून का सबसे ज्यादा असर सब्जियों की कीमत पर
सब्जियों के साथ अक्सर विक्रेता धनिया मिर्ची ग्राहक को फ्री में दे दिया करते थे, लेकिन अब उन्हीं की कीमत 200 प्रति किलो हो चुकी है.  अदरक बाजार में 300 किलो मिल रहा है. वहीं लगभग हर सब्जी की जरूरत है टमाटर के दाम 160 प्रति किलो हो गए हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जो ग्राहक पहले 2 किलो टमाटर ले जाया करते थे. अब सिर्फ एक पाव ले जाकर अपना काम चला रहे हैं.  भोपाल के फुटकर बाजार में अदरक 300 , धनिया 200 रुपये, मिर्ची 200, फूल गोभी 80 रुपए, गिलकी 80, शिमला मिर्च 80 , भिंडी 80, बीन्स 220 रुपये किलो है.

ये भी पढ़ें: पट्टे और आवास के लिए परेशान युवक ने सरकारी दफ्तर में छोड़ा जहरीला जीव गोहरा, मचा हड़कंप

    follow google news