जन आशीर्वाद यात्रा से पहले शिवराज के इस मंत्री का कड़ा विरोध, गांव वालों ने घेरा बचकर निकले मंत्री

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा की सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा की तैयरियों में जुटी है, वहीं उसके मंत्रियों को जमीनी स्तर पर लोगों के भारी विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट जब खंडवा जिले में जन आशीर्वाद यात्रा […]

mp election Strong opposition minister tulsiram silawat Shivraj singh chauhan Jan Ashirwad Yatra villagers minister escaped
mp election Strong opposition minister tulsiram silawat Shivraj singh chauhan Jan Ashirwad Yatra villagers minister escaped

जय नागड़ा

03 Sep 2023 (अपडेटेड: 03 Sep 2023, 02:32 PM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा की सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा की तैयरियों में जुटी है, वहीं उसके मंत्रियों को जमीनी स्तर पर लोगों के भारी विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट जब खंडवा जिले में जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने गांव सुलगांव पहुंचे तो बिजली कटौती से परेशान किसानों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा. इससे पहले जहां विकास यात्राओं के दौरान स्थानीय विधायकों को इसी तरह के ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा था और अब जन आशीर्वाद यात्रा में भी ऐसी स्थिति बनती दिख रही है.

Read more!

खंडवा जिले में अवर्षा के कारण फसलें दम तोड़ रही है, बिजली कटौती से सिंचाई के अभाव में फसलों का बचाना और मुश्किल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि यह स्थिति मध्यप्रदेश के उस तेजी से उभरते हुए पॉवर हब में बन रही है, जहां से सरप्लस बिजली होने का दावा सरकार कर रही है. खंडवा जिले के मान्धाता विधानसभा क्षेत्र में जहां दो जल विद्युत् परियोजनाएं इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध परियोजना विद्युत् उत्पादन कर रही हैं, और यही सिंगाजी थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट भी संचालित है. लेकिन किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है. बिना जानकारी दिए बिजली 10 घंटे में कटौती कर सात घंटे कर दिया.

देखें ये वीडियो…

Loading the player...

किसानों के विरोध का वीडियो वायरल, बीजेपी की चिंता बढ़ी

बिजली कटौती से जुड़ी समस्याओं को लेकर जब किसान विद्युत प्रदाय करने और न्यूनतम 12 घंटे बिजली देने की मांग की, लेकिन जब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के पास पहुंचे तो उन्होंने कोई न तो समाधान का आश्वासन दिया, न इस दिशा में कोई पहल के लिए आश्वस्त ही किया, जिससे किसान आक्रोशित हो गए. मंत्री सिलावट के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. अब इसका वीडियो वॉयरल होने के बाद भाजपा की चिंता बढ़ रही है.

गुस्से में हैं किसान

किसानों ने कहा- हमारे यहां बिजली 12 घंटे मिल रही थी, उसको सरकार ने घटाकर 7 घंटे कर दिया. यह बिजली भी रात में दी जा रही है, दिन में देने का मना कर दिया. इसलिए हमने मंत्री सिलावट जी से बात की उन्होंने भी मना कर दिया. उन्होंने साफ कह दिया कि अभी व्यवस्था नहीं है, अभी आपको बिजली नहीं दे पायेंगे. हमको बारह से चौबीस घंटे बिजली चाहिए, वह भी दिन में. विधायक जी ने भी सहयोग से इंकार कर दिया.

6 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे

मंत्री सिलावट के जन आशीर्वाद यात्रा के पहले ही हुए विरोध को लेकर भाजपा की चिंता बढ़ गयी है. यहां पर 6 सितंबर को यात्रा की औपचारिक शुरुआत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करने वाले हैं. लेकिन जब मंत्री सिलावट तैयारियों के सिलसिले में मांधाता के एक गांव पहुंचे तो बिजली कटौती नाराज गांव के लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल करने लगे.

कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा- बमुश्किल बचकर निकले मंत्री

कांग्रेस ने भाजपा के मंत्री का विरोध होने पर चुटकी ली है. एमपी कांग्रेस के स्टेट सेक्रेटरी सुवेग राठी ने ट्वीट कर कहा- “भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध होने की हुई शुरुआत हुई है. जन आशीर्वाद यात्रा के लिए बैठक करने खंडवा की मांधाता विधानसभा पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट को किसानों ने घेरा. सरकार द्वारा बिजली के बड़े-बड़े वादे करने और पर्याप्त बिजली नहीं देने से नाराज किसानों ने मंत्री को घेरा बमुश्किल मंत्री बचकर निकले.”

    follow google news