Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सीएम शिवराज बच्चों को भांजे-भांजी कहकर बुलाते हैं और बच्चे सीएम शिवराज (CM shivraj) को मामा कहकर पुकारते हैं, ये बात जगजाहिर है. कई बार सीएम बच्चों के साथ दुलार करते हुए नजर आते हैं. इंदौर (Indore) के राऊ क्षेत्र में एक वाकये ने सबको भावविभोर कर दिया. सीएम शिवराज से मिलने आई एक 3-4 साल की बच्ची के स्नेह को देखकर हर कोई हैरान रह गया. बच्ची का स्नेह देख मामा शिवराज ने जनता से कहा कि मैं इसीलिये तो कहता हूं कि हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: टिकट कटने की अटकलों के बीच बोले CM शिवराज- ‘मुझे किसी पद का लालच नहीं’
अचानक ‘मामा-मामा’ चिल्लाने लगी मासूम
रात के 11.30 बजे का समय था , मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान मंच से जनता से संवाद कर रहे थे. सामने हज़ारों की संख्या में जनता मौजूद थी, बड़ी संख्या में बहनें मौजूद थीं. तभी मंच के सामने भीड़ में से एक 3-4 वर्ष की मासूम बालिका मुख्यमंत्री की तरफ़ देख “मामा , मामा , मामा” ज़ोर – ज़ोर से चिल्लाने लगी और उनसे मिलने के लिये मंच की तरफ़ आगे बढ़ी. ये वाकया देखकर हर कोई हैरान रह गया.
ये भी पढ़ें: सिंधिया ने मंच से सुनाई कांग्रेस छोड़ने की पूरी कहानी, फिर जनता से पूछा ये चौंकाने वाला सवाल
भाव विभोर हो उठे सीएम
बच्ची की आवाज सुन और मासूम बिटिया को देख सीएम मामा शिवराज भी भाव विभोर हो उठे और उसी समय अपना संबोधन रोक दिया. सीएम ने बेटी को मंच पर बुलवाया और उसे गोदी में उठाकर दुलार किया. सीएम मामा से मिलकर मासूम भांजी के चेहरे पर इतनी खुशी थी, जैसे उसकी कोई कामना पूरी हो गयी हो. ये वाकया निश्चित तौर पर वहां उपस्थित हज़ारों लोगों को भावविभोर कर देने वाला था.
ये भी पढ़ें: MP: बीजेपी के दिग्गज उम्मीदवारों की लिस्ट में क्यों नहीं शिवराज सिंह चौहान का नाम? जानें
ADVERTISEMENT