Madhya Pradesh News: चांद के साथ जो सितारा है, वो सितारा हसीन लगता है… ‘स्वीकार किया मैंने’ बॉलीवुड फिल्म का ये गीत लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज में खूब सुना गया.. चांद-तारों पर शायरों ने खूब लिखा, फिल्मों पर खूब गीत लिखे और गाए गए. शायरों ने चांद और तारों को प्रेमी और उसकी प्रेमिका के रूप में भी पेश किया. पर इस शायरी की दुनिया से बाहर जब हम आसमान में देखते हैं तो चांद और तारे अलग ही दिखते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एमपी के भोपाल (Bhopal News) और इंदौर (Indore News) में देखने को मिला.
ADVERTISEMENT
भोपाल में 24 मार्च की शाम को चांद के ठीक नीचे चमकता हुआ तारा देखा गया है. यह खूबसूरत तस्वीर चर्चा विषय बनी हुई है. बता दें कि शुक्रवार को जब रमजान की शाम का चांद देखने लिए लोगों ने आसमान की तरफ देखा तो ये अद्भुत नजारा देख हैरान रह गए. ऐसा नजारा देख लोगों ने इसके फोटो और वीडियो भी बनाने शुरू कर दिए.
देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी आसमान में दिखे इस नजारे की सुर्खियां बनने लगीं. किसी से इस नजारे के रमजान से जोड़ा तो किसी ने इसे नवरात्र में मां चंद्रघंटा देवी की कृपा बताई.
खगोलविद ने बताया घटना के बारे में…
इस मामले में जब हमने उज्जैन नक्षत्र शाला के अधीक्षक राजेंद्र गुप्ता से बात की. उन्होंने बताया, “यह अकल टेकर यानी शुक्र ग्रह है, जो चंद्रमा के साथ आच्छादित हो रहा है. यह एक खगोलीय घटना है. यह घटना साल में एक बार जरूर होती है और इसे पूरे भारत में ही नहीं बल्कि एशिया के सभी देशों देखा जा सकता है.’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘ये घटना तब होती है, जब शुक्र ग्रह चांद के काफी करीब होता है. पश्चिम दिशा में यह लगभग एक घंटा 30 मिनट तक देखा गया है. काफी जगहों पर शुक्र ग्रह फीका नजर आया है लेकिन मध्य प्रदेश और देश के अन्य जगहों में यह साफ-साफ नजर आया है.’
ADVERTISEMENT