MP में कल पड़ेंगे वोट, 64626 मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई टीमें; कितने बजे शुरू होगी वोटिंग?

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक होगा. लेकिन कुछ नक्सल प्रभावित जिले और मतदान केंद्र हैं, जहां पर वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही होगी.

MP Election 2023, Polling Parties, Madhya Pradesh Assembly Elections, Election Commission
MP Election 2023, Polling Parties, Madhya Pradesh Assembly Elections, Election Commission

एमपी तक

16 Nov 2023 (अपडेटेड: 16 Nov 2023, 01:21 PM)

follow google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 64626 है. 64626 मतदान केंद्रों पर 50 हजार से अधिक मतदान दल पहुंच भी चुके हैं. शेष मतदान दलों का पहुंचना जारी है. रात 9 बजे तक सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी.

Read more!

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक होगा. लेकिन कुछ नक्सल प्रभावित जिले और मतदान केंद्र हैं, जहां पर वोटिंग सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही होगी. इनमें बालाघाट की लांजी, परसवाड़ा, बैहर सीट है, जहां पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इसके साथ ही मंडला के 55 मतदान केंद्र एवं डिंडोरी के 40 मतदान केंद्रों पर भी दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा.

सभी केंद्रों पर वोटिंग शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले पोलिंग एजेंट के सामने मॉक पोल किया जाएगा. सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ ही सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात किया गया है. नक्सल प्रभावित जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. सभी मतदान दल रात्रि विश्राम मतदान केंद्रों पर ही करेंगे. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे मतदान कर्मी दुर्गम मतदान केंद्रों तक भी चुनाव कराने पहुंच रहे हैं. वीडियो में गाडरवारा विधानसभा के मतदान केंद्र बड़ागाँव मतदान कराने जाते हुए मतदानकर्मी देखे जा सकते हैं.

आंकड़ों में समझें, पूरा मध्यप्रदेश चुनाव

कितने हैं मतदाता

मतदाता- 5 करोड़ 98 लाख 3 हजार 139
पुरुष- 2 करोड़ 87 लाख
महिला- 2 करोड 71 लाख हैं
थर्ड जेंडर- 1292
देश के बाहर रहने वाले वोटर- 99
सर्विस मतदाता- 75 हजार 382
कुल मतदाता- 5 करोड़ 60 लाख 58 हजार 521

80 साल से अधिक आयु के मतदाता- 6 लाख 37 हजार 382 है.
100 साल से अधिक आयु के मतदाता – 4901
दिव्यांग मतदाता- 5 लाख 3 हजार 872
पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं की संख्या- 22 लाख 34 हजार 861

ग्वालियर एमएलबी कॉलेज के बाहर ईवीएम मशीन को लेकर गहमागहमी देखी गई. फोटो: एमपी तक

कितने उम्मीदवार लड़ रहे हैं विधानसभा का चुनाव

230 विधानसभा सीटों के लिए 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 2,280 पुरुष और 252 महिला हैं. एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर का है. भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, बसपा ने 181, सपा ने 71 और आम आदमी पार्टी ने 66 उम्मीदवार उतारे हैं.

ये भी पढ़ेंMP Election: कौन हैं विराज नीमा? जिनके हाथ में EVM देखकर ठहर गईं लोगों की नजरें!

    follow google newsfollow whatsapp