शादी के बाद मंदिर जा रहे थे दूल्हा-दुल्हन, जेसीबी से टकराई कार, जिसमें एक की मौत

Accident News: उज्जैन हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी करके घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार की जेसीबी से टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 महिला की मौत हो गई, वहीं 6 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के […]

bride and groom car accident, Ujjain agar malwa
bride and groom car accident, Ujjain agar malwa

प्रमोद कारपेंटर

05 May 2023 (अपडेटेड: 05 May 2023, 05:37 AM)

follow google news

Accident News: उज्जैन हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां शादी करके घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार की जेसीबी से टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 महिला की मौत हो गई, वहीं 6 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ आई एक महिला ने दम तोड़ दिया.

Read more!

ये घटना आगर मालवा के सोयत थाना क्षेत्र की है. जहां उज्जैन हाईवे पर सड़क हादसा हुआ. इस इलाके में एक दिन में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई. जिसमें कुल 6 व्यक्ति घायल हुए तथा 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. जेसीबी से कार की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें ड्राइवर समेत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल एक महिला की मौत हो गई. 

जेसीबी से टकराई कार 
गुरुवार की सुबह सोयत थाना क्षेत्र के ग्राम अमरकोट में अचानक जेसीबी से कार टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया. इस कार में नव विवाहित दूल्हा दुल्हन सवार थे. दरअसल दिवलखेड़ा में पाटीदार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. विवाह सम्पन्न हो जाने के बाद मंदिर जाने की परंपरा है. दूल्हा दुल्हन शादी के बाद मंदिर जा रहे थे, इसी दौरान ये बड़ा हादसा हुआ.

मंदिर जा रहे थे
दूल्हा-दुल्हनों से भरी हुई गाड़ी मंदिर के लिए रवाना हुई थी. सुबह का वक्त था, इसी दौरान जेसीबी और कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. कार में बैठी 26 वर्षीय कल्पना पति गोविंद पाटीदार (निवासी पिपलिया कुल्मी थाना माचलपुर), दुल्हन मोनिका, मोनिका का पति प्रदीप पाटीदार (निवासी सेमली) और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया, इसके बाद अस्पताल झालावाड़ रेफर किया. कल्पना की स्थिति गंभीर होने पर उसे झालावाड़ से कोटा रेफर किया, जहां उपचार के दौरान कल्पना ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें:  छिंदवाड़ा: शादी में जाने से राेका तो महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

    follow google newsfollow whatsapp