The burning car: बाइक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, फिर जो हुआ वो डराने वाला

Guna news:  गुना में नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस अजीबोगरीब हादसे में मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कार में आग लग गई. आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. कार सवार घटनास्थल से फरार हो गए. हादसे में घायल युवक […]

A young man riding a motorcycle was seriously injured in a car collision on the National Highway in Guna. In this strange accident, the car caught fire after hitting the motorcycle.
A young man riding a motorcycle was seriously injured in a car collision on the National Highway in Guna. In this strange accident, the car caught fire after hitting the motorcycle.

विकास दीक्षित

• 07:06 AM • 16 Apr 2023

follow google news

Guna news:  गुना में नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस अजीबोगरीब हादसे में मोटरसाइकिल से टकराने के बाद कार में आग लग गई. आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. कार सवार घटनास्थल से फरार हो गए. हादसे में घायल युवक का नाम रोहित लोधा बताया जा रहा है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

Read more!

बर्निंग कार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कार बुरी तरह जलती दिखाई दे रही है. कार के जलने से उसकी पहचान होना मुश्किल है. घटनास्थल से गुजरने वालों ने बर्निंग कार का वीडियो वायरल कर दिया. घटना 14-15 अप्रैल के दरमियानी रात की है. गुना के आकाशवाणी केंद्र के पास नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ.

कार पूरी तरह जलकर खाक
पुलिस ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर हो गई थी जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया है. कार में आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. आग लगने से कार मालिक की जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल पूरे मामले में जांच की जा रही है.

ससुराल पक्ष को धमकाना दामाद को पड़ा भारी
ग्वालियर में एक युवक को अपने ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देना भारी पड़ गया. दामाद की धमकियों से तंग आकर ससुराल पक्ष के सब्र का बांध टूट गया, और भूल गए कि युवक उनका रिश्तेदार हुआ करता था. ससुराल पक्ष ने दामाद को सरेराह पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. मामला इतना बड़ गया कि इस परिवारिक विवाद के बीच में पुलिस को आना पड़ा. इसके बाद पुलिस ससुराल पक्ष की शिकायत के आधार पर दामाद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
पूरी खबर यहां पढ़ें: धमकियों से परेशान रिश्तेदारों ने दामाद की कर दी सरेराह पिटाई, पुलिस ने बचाया

    follow google news