CRPF महिला बाइकर्स की खतरनाक स्टंटबाजी ने कर दिया हैरान! महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

Shivpuri News: शिवपुरी में महिला बाइकर्स के स्टंट को देखकर हर कोई हैरत से भर गया. पोलो ग्राउंड में आयोजित महिला बाइकर्स के शानदार करतब ने सबका ध्यान खींचा. दरअसल ये सीआरपीएफ की महिला कैडेटट्स थीं. जो आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में नारी को सशक्त बनाने का संदेश देने के नजरिए से दिल्ली से […]

CRPF, Women, Shivpuri, Madhya Pradesh, Shivpuri News, MP News
CRPF, Women, Shivpuri, Madhya Pradesh, Shivpuri News, MP News

प्रमोद भार्गव

14 Mar 2023 (अपडेटेड: 14 Mar 2023, 03:40 AM)

follow google news

Shivpuri News: शिवपुरी में महिला बाइकर्स के स्टंट को देखकर हर कोई हैरत से भर गया. पोलो ग्राउंड में आयोजित महिला बाइकर्स के शानदार करतब ने सबका ध्यान खींचा. दरअसल ये सीआरपीएफ की महिला कैडेटट्स थीं. जो आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में नारी को सशक्त बनाने का संदेश देने के नजरिए से दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक की यात्रा कर रही हैं. जिससे कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ सके और उनका डर मिटाया जा सके. यह यात्रा सीआरपीएफ के स्थापना दिवस तक जारी रहेगी.

Read more!

शिवपुरी में महिलाओं द्वारा इस तरीके का यह पहला प्रदर्शन था, जिसके चलते भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे. इस मौके पर सीआरपीएफ द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी भी पोलो ग्राउंड में लगाई गई थी, जिससे कि लोग सेना के हथियारों के बारे में जान सकें और हथियारों को देख सकें. महिलाओं की इस बाइक स्टंट को देख लोग सीआरपीएफ की इन महिला कैडेट को देख देश पर नाज कर रहे थे और काफी उत्साहित थे.

ये भी पढ़ें: कांग्रेसी बैरिकेड तोड़ आगे बढ़े तो पुलिस ने वॉटर कैनन से खदेड़ा, जीतू पटवारी समेत 150 कार्यकर्ता गिरफ्तार

2000 किलोमीटर का सफर तय करेंगी बाइकर्स
ये महिला बाइकर्स दिल्ली के लाल किले से छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर जगदलपुर तक जाएंगी. इस दौरान सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स लगभग 2000 किलोमीटर का सफर तय करेंगी और नई मिसाल कायम करेंगी. यात्रा की प्रभारी डिप्टी कमांडेंट तारा यादव ने बताया कि यह यात्रा 75 वें अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में नारी को सशक्त बनाने का संदेश देने के नजरिए से शुरू की गई है. इसमें 75 बाइक शामिल हैं, यह रैली छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेगी. यहां सीआरपीएफ का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. यह बाइक रैली महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर आयोजित की गई है. जिससे कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ सकें और उनका डर मिटाया जा सके.

सेना की ओर आकर्षित हों
सीआरपीएफ की महिला कैडेट्स स्कूल और कॉलेज में भी यह शानदार स्टंटबाजी दिखा रही हैं, जिससे कि छात्राएं सेना की ओर आकर्षित हों और देश की सेवा कर सकें. बाइक पर स्टंट करने वाली कमांडेंट सीमा नाग ने बताया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. महिलाएं परिवार का दायित्व निभाते हुए भी देश की सेवा कर सकती हैं. ऐसा संदेश देने के लिए सीआरपीएफ के द्वारा बाइक रैली और स्टंट आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे कि लोग सेना में आने के लिए आकर्षित हो सके, और साथ ही महिला सशक्तिकरण का संदेश देश को दिया जा सके.

    follow google news