पुलिस पर हमला करने वाली महिला कैदी फरार, अस्पताल में इलाल के लिए हुई थी भर्ती; जानें पूरा मामला

Chhatarpur news: छतरपुर जिला अस्पताल से एक सात माह की गर्भवती महिला कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जिसकी तस्वीरे हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला कैदी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड के टॉयलेट की खिड़की से कूदकर भागी है. जिसके बाद जिला जेल एवं स्थानीय पुलिस महिला […]

The female prisoner who attacked the police absconded, was admitted to the hospital for treatment; Know the whole matter
The female prisoner who attacked the police absconded, was admitted to the hospital for treatment; Know the whole matter

लोकेश चौरसिया

• 10:17 AM • 15 Mar 2023

follow google news

Chhatarpur news: छतरपुर जिला अस्पताल से एक सात माह की गर्भवती महिला कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. जिसकी तस्वीरे हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला कैदी जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड के टॉयलेट की खिड़की से कूदकर भागी है. जिसके बाद जिला जेल एवं स्थानीय पुलिस महिला की तलाश कर रही है.

Read more!

जानकारी के अनुसार महिला कैदी रितु जाटव अपने परिवार के अन्य साथियों के साथ हत्या के प्रयास के मामले यानि 307 के अंतर्गत न्यायालय द्वारा जेल भेजी गई थी. जिसे चिकित्सा के लिए 14 मार्च को जेल के महिला पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड में भर्ती कराया गया था. और आज सुबह लगभग 6 बजे महिला कैदी रितु जाटव सोच क्रिया के बहाने बाथरूम में गई और वहां के खुले जंगले से नीचे कूद गई और उसके बाद धीरे-धीरे चुपचाप जिला अस्पताल के मुख्य गेट से बाहर निकल गई .

पुलिस पर हमला करने के मामले में बंद थी महिला
महिला कैदी रितु जाटव उसी अपराधी दीपू जाटव की पत्नी है जिस पर कुछ दिन पहले सिविल लाइन थाना पुलिस के 3 पुलिस कर्मियों पर हमला करके गंभीर रूप से घायल करने के आरोप लगे थे. इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने दीपू जाटव का घर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया था. पुलिस पर हमला करने के आरोप में दीपू जाटव समेत छह लोगों पर हत्या के प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा की धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई थी और इसी आरोप में रितु जाटव जेल में थी. पुलिस बल सीसीटीवी कैमरे खंगालने और महिला की तलाश में जुट गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, महिला गार्ड पर भी लापरवाही बरतने को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: इंदौर: पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी 6 साल बाद चढ़े पुलिस के हत्थे

    follow google newsfollow whatsapp