पुलिस ने जिस लड़की का कंकाल बरामद किया था, वो थाने जाकर बोली “मैं जिंदा हूं”

Chhindwara news: छिंदवाड़ा में एक बेहद चौकानें वाला मामला सामने आया है. इस मामले ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया है. यहां जिस युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने पिता और भाई को जेल भेज दिया था. भाई अभी भी जेल में है और मामला न्यायालय में लंबित है. वह लड़की […]

The girl whose skeleton was recovered by the police went to the police station and said "I am alive".
The girl whose skeleton was recovered by the police went to the police station and said "I am alive".

पवन शर्मा

30 Mar 2023 (अपडेटेड: 30 Mar 2023, 03:10 AM)

follow google news

Chhindwara news: छिंदवाड़ा में एक बेहद चौकानें वाला मामला सामने आया है. इस मामले ने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया है. यहां जिस युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने पिता और भाई को जेल भेज दिया था. भाई अभी भी जेल में है और मामला न्यायालय में लंबित है. वह लड़की जिंदा मिली है. पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस और अधिकारियों की कार्रवाई और कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

Read more!

जानकारी के मुताबिक मामला अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोड़ी चौकी का है. चौकी अंतर्गत ग्राम जोपनाला निवासी शन्नू उइके की बेटी 2014 में अचानक घर से गायब हो गई थी. उस समय बेटी कंचन की उम्र 15 वर्ष थी. पिता ने बेटी के गुम होने बाद उसे ढूंढा लेकिन तमाम खोज के बाद भी नही मिलने पर सिंगोड़ी चौकी में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,

लेकिन पुलिस ने 2 साल पूर्व 2021 को लड़की कब्र खोदकर कंकाल की बरामदगी दिखा कर लड़की के पिता और भाई को जेल भेज दिया गया और प्रकरण का चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया था. उस समय की गई पुलिस कार्यवाही के मुताबिक 13 जून 2014 को लड़की के भाई सोनू द्वारा लाठी के वार से हत्या करके अपने पिता की मदद से शव को घर के पास खेत मे दफना दिया गया था.

पुलिस ने खेत से किया था कंकाल बरामद
लड़की के गायब होने के बाद जब पुलिस ने तलाश की और पूछताछ की तो जांच में पाया गया है कि लड़की के भाई और पिता ने उसकी हत्या कर खेत में दफना दिया.  जिसकी बरामदगी भी 2021 में पुलिस ने तमाम गवाहों के सामने दर्शायी गई और पंचनामा भी बनाया. लड़की के भाई और पिता ने अपराध कबूल किया, मेडिकल रिपोर्ट और तमाम शिनाख्ती दस्तावेज भी बने फिर इन सबूतों के आधार पर लड़की के भाई और पिता को जेल भेज दिया गया. पिता को एक साल जेल में बिताने के बाद जमानत मिली लेकिन भाई अभी जेल में है.

पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान
इस पूरे मामले में अब पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगे हैं. क्योकि जो पुलिस ने कार्यवाही की वो धरी की धरी रह गई. पुलिस कार्यवाही में मर चुकी लड़की अब जीवित है. लड़की अचानक कल अपने घर वापस आ जाती है. गांव वाले और घर वाले उसे देख कर अचंभित रह जाते हैं. जब लड़की कंचन सिंगोड़ी पुलिस चौकी जाकर कहती है में तो जीवित हूं. मेरे भाई और पिता निर्दोष हैं.

ये भी पढ़ें: बिजली की चपेट में आई 10 बीघे गेहूं की खड़ी फसल, किसान ने दी आत्महत्या की धमकी, रखी ये शर्त

लड़की बोली पुलिस ने झूठा फंसाया
इतने सालों के बाद अपने घर पहुची लड़की ने बताया की ओ अपनी मर्जी घर से गई थी और वो इतने वर्षों से उज्जैन में रह रही थी.  उसने शादी कर ली है. लड़की का कहना है कि उसके पिता और भाई निर्दोष हैं उन्हें पुलिस ने जबरन फसाया है. लड़की का भाई 2 साल से अभी जेल में है और पिता को 1 साल जेल में रहने के बाद उम्र के आधार पर जमानत मिली है. लड़की का कहना है कि मेरे निर्दोष भाई और पिता के साथ इंसाफ किया जाए. पुलिस ने झूठी कार्रवाई कर मेरे भाई और पिता को फंसाया है.

पुलिस बोली जांच के बाद होगी कार्रवाई
जब इस पूरे मामले में एएसपी संजीव उइके से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 2014 में थाना अमरवाड़ा में एक 363 का प्रकरण दर्ज हुआ था. एक बच्ची 14 साल की घर से अचानक गायब हो गई थी.  2021 में तत्कालीन चौकी प्रभारी के द्वारा पूछताछ की गई तो लड़की के पिता और भाई ने लड़की को मारकर खेत मे दफनाना स्वीकार किया था. जहां पर उन्होंने बताया उस जगह पर नर कंकाल भी बरामद हुआ था. तत्काल डीएनए टेस्ट के लिए भिजवाया था. रिपोर्ट अभी नही आई है. कोर्ट में मामला लंबित है पिता की जमानत हो गई है बेटा जेल में है. कल अचानक तथाकथित लड़की अपने आपको वो ही लड़की होना बता रही है, क्योंकि 9 साल के बाद आई है और वो उसी लड़की का नाम बता रही है कि में वो ही हूं. इस पूरे मामले में हम डीएनए मिलान के भिजवाएंगे फिर उसके बाद ही साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे.

जो नर कंकाल बरामद हुआ वो किसका?
इस वाक्ये के बाद अब कई सवालों ने जन्म ले लिया है. यदि गायब हुई युवती जिंदा है तो पुलिस ने जो कंकाल बरामद किया था वह किसका था? क्या पुलिस ने डीएनए सहित अन्य जरूरी टेस्ट करवाए थे. जिनसे कंकाल की पहचान युवती के रूप में हुई थी, यदि करवाए थे और उक्त कंकाल गुम युवती का था तो फिर अब ये युवती जो पुलिस के सामने आकर खड़ी हो गई है ये कौन है? पुलिस ने उक्त कंकाल की 210 हड्डियों की बरामदगी दिखाई थी, मानव शरीर में 206 हड्डियां होती हैं, शेष 4 हड्डियां किसकी हैं? बहरहाल मामले की पूरी सच्चाई अब जांच के बाद ही सामने आएगी.

ये भी पढ़ें: ओरछा में दीपावली जैसा नजारा: रामराजा सरकार की नगरी में रामनवमी की धूम, जाने क्या है खास यहां?

    follow google newsfollow whatsapp