शादी का वादा कर प्रेमी ने छात्रा को बुलाया घर, फिर किया रेप; वीडियो वायरल करने की देता था धमकी

Gwalior news:  ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी कर रही छात्रा के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया है. ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के विकास नगर में रहने वाली एक 29 वर्षीय छात्रा ने थाने पहुंचकर शिकायत कर बताया है. कि वह डबरा की रहने वाली है, और ग्वालियर में रहकर 2022 से कंपटीशन की तैयारी […]

The lover called the girl student home after promising marriage, then raped her; Used to threaten to make the video viral
The lover called the girl student home after promising marriage, then raped her; Used to threaten to make the video viral

सर्वेश पुरोहित

15 Mar 2023 (अपडेटेड: 15 Mar 2023, 02:01 PM)

follow google news

Gwalior news:  ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी कर रही छात्रा के साथ दुष्कर्म मामला सामने आया है. ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के विकास नगर में रहने वाली एक 29 वर्षीय छात्रा ने थाने पहुंचकर शिकायत कर बताया है. कि वह डबरा की रहने वाली है, और ग्वालियर में रहकर 2022 से कंपटीशन की तैयारी कर रही है जिसके लिए वह फूलबाग चौराहे के पास स्थित टॉपर्स लाइब्रेरी मे पढ़ने जाती है. इसी लाइब्रेरी में साथ पढ़ने वाले  युवक ने प्यार के जाल में फंसाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Read more!

युवती ने बताया कि 3 महीने पहले उसकी मुलाकात विनय नगर में रहने वाले 28 वर्षीय युवक रजत जग्गा पुत्र मनोज कुमार जग्गा से मुलाकात हुई थी. युवक भी कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. कुछ दिन बाद ही हम दोनों की अच्छी जान पहचान और फिर प्यार हो गया था. इसी बीच एक दिन प्रेमी युवक ने छात्रा को अपने किराए के कमरे पर मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ शादी का वादा कर दुष्कर्म किया. फिलहाल आरोपी युवक ने घर से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है

फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी
दुष्कर्म के दौरान प्रेमी युवक ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी खींच लिए थे. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसे अपने कमरे पर बुलाकर उसके साथ गलत काम करता रहा. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसे धमकाया कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो उसके अश्लील फोटो और वीडियो उसके माता-पिता को भेज देगा. साथ ही उन्हें वायरल भी कर देगा.

लकड़ी को जान से मारने की देता था युवक
छात्रा ने प्रेमी से शादी करने को कहा था कि शादी करने से साफ मुकर गया, छात्रा ने बताया कि 14 फरवरी 2023 को भी युवक ने उसे धमकाकर अपने रूम पर बुलाया था, और उसके साथ गलत काम किया था. छात्रा ने जब उसकी शिकायत करने को कहा तो युवक बोला कि अगर उसने किसी से भी शिकायत की तो वह उसे जान से खत्म कर देगा. दुष्कर्म और शोषण से परेशान होकर छात्रा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़ित छात्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी युवक ने घर से फरार बताया जा रहा है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 9वीं के छात्र से बाबा ने किया कुकर्म; अप्राकृतिक कृत्य कर बनाया वीडियो, दी धमकी

    follow google newsfollow whatsapp