Morena Crime News: मुरैना में एक आर्मी जवान के साथ यात्री बस के स्टाफ द्वारा बेल्टों से मारपीट की गई. आर्मी जवान अपने परिवार के साथ आगरा से ग्वालियर जाने के लिए निकला था लेकिन जिस बस में आर्मी जवान सवार था उस बस के स्टाफ से आर्मी के जवान की मुरैना में विवाद हो गया. जिसके बाद आर्मी जवान के साथ मारपीट की गई.
ADVERTISEMENT
आर्मी जवान की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार आर्मी का जवान विक्रम सिंह तोमर अपनी मां, बुआ और पत्नी के साथ आगरा से बस में बैठकर ग्वालियर आने के लिए निकला था.
बस जब मुरैना पहुंची तो यहां बस के स्टाफ ने विक्रम को दूसरी बस में बैठने के लिए कहा. इस पर विक्रम का बस स्टाफ से विवाद हो गया. विक्रम का कहना है कि उसे पहले नहीं बताया गया था कि उसे मुरैना में बस बदलनी है. उसके साथ तीन महिलाएं हैं जिसमें से उसकी मां बीमार है इसके अलावा उस पर 6 बैग भी हैं. ऐसे में वह बस बदलने में काफी परेशान होगा.
स्टाफ ने आर्मी जवान की मां को दिया धक्का, तब हुई मारपीट
इसी बात को लेकर विक्रम की बस के स्टाफ के साथ बहस हुई. बहस के दौरान विक्रम की मां ने बीच में आने की कोशिश की बस के स्टाफ ने विक्रम की मां को धक्का दे दिया. इसके बाद विक्रम के साथ भी मारपीट की गई. विक्रम ने इस बात की शिकायत सिटी कोतवाली में की है. सिटी कोतवाली टीआई योगेंद्र जादौन का कहना है कि आर्मी के जवान के साथ बेल्टों से मारपीट की गई है, इस मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मारपीट करने के मामले में बस संचालक को भी तलब किया गया है. बस के रजिस्ट्रेशन को लेकर पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- विदिशा में अब ढाई साल की अस्मिता गिरी बोरवेल में, रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचा प्रशासन
ADVERTISEMENT