भोपाल गैस त्रासदी पर बनी सीरीज ‘The Railway Men’ का Teaser देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

The Railway Men Teaser: भोपाल गैस त्रासदी को दुनिया की भीषणतम औद्योगिक आपदा के रूप में जाना जाता है. भोपाल गैस कांड वह असहनीय दर्द है, जिसकी टीस आज भी महसूस होती है. 2-3 दिसंबर की उस रात एक ऐसी दर्दनाख और खौफनाक घटना भी हुई, जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को […]

bhopal gas tragedy bhopal gas tragedy News the raiwaly men r madhavan netflix series bhopal gas tragedy the railway men teaser the railway men release date netflix upcoming hindi series kay kay menon babil khan divyendu the railway men news the railway
bhopal gas tragedy bhopal gas tragedy News the raiwaly men r madhavan netflix series bhopal gas tragedy the railway men teaser the railway men release date netflix upcoming hindi series kay kay menon babil khan divyendu the railway men news the railway

एमपी तक

29 Oct 2023 (अपडेटेड: 29 Oct 2023, 10:26 AM)

follow google news

The Railway Men Teaser: भोपाल गैस त्रासदी को दुनिया की भीषणतम औद्योगिक आपदा के रूप में जाना जाता है. भोपाल गैस कांड वह असहनीय दर्द है, जिसकी टीस आज भी महसूस होती है. 2-3 दिसंबर की उस रात एक ऐसी दर्दनाख और खौफनाक घटना भी हुई, जो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को सदियों तक सालने वाला दर्द दे गई. 2 दिसंबर 19 को हुए इस हादसे में लगभग 2000 लोगों की जान गई थी. भोपाल की एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हो गई थी, जो धीरे-धीरे पूरे शहर और उसके आसपास के इलाकों में में फैल गई. ये Methyl isocyanate (MIC) गैस थी, जिसने तकरीबन 6 लाख कर्मचारियों और शहर के निवासियों को नुकसान पहुंचाया था. भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित लोगों असर आज भी देखा जा सकता है.

Read more!

अब नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आने वाली जिसमें इस त्रासदी की कहानी दिखाई जाएगी. इसका नाम ‘द रेलवे मेन’ है. सीरीज में शहर के उन अनजाने लोगों को दिखाया जाएगा… जिन्होंने मुश्किल के वक्त में शहर के हजारों लोगों की मदद की थी. इस सीरीज का टीजर भी रिलीज हो गया है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

कैसी है सीरीज की पूरी कहानी?

‘द रेलवे मेन’ के टीजर की शुरुआत केमिकल फैक्ट्री के सीन से होती है. प्रेशर ज्यादा होने के चलते यहां एक पाइप फट जाता है, जिसके बाद गैस फैलने लगी है. एक्टर आर माधवन को आप बोलते हुए सुन सकते हैं. माधवन सीरीज में तब सेंट्रल रेलवे के जीएम रहे रति पांडे के रोल में हैं. वो कहते हैं, ‘एक हादसा हुआ है. बड़ा हादसा. पुराने भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है. शहर का गला घोंट रहा है. इस वक्त भोपाल जंक्शन रेलवे के नक्शे से गायब हो चुका है.

ट्रेलर आने के बाद फैंस की बड़ी धकड़नें

टीजर में माधवन के साथ-साथ के के मेनन को भोपाल के जंक्शन स्टेशन मास्टर और बाबिल खान को लोकोमोटिव पायलट के रोल में देखा जाएगा. ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु… शर्मा भी शो का हिस्सा हैं. सीरीज के टीजर में सभी मिलकर गैस से अपनी जान बचाकर भाग रहे लोगों की मदद करने में लगे हैं. लोगों को चारों तरफ भागते और तड़पते देखा जा सकता है. कई सांस ना ले पाने की वजह से सड़कों पर गिर रहे हैं. टीजर के बैकग्राउंड म्यूजिक आपके दिल की धड़कने बढ़ाने का काम करता है. टीजर से साफ है, कि सीरीज काफी दमदार होने वाली है.

डायरेक्टर शिव रवैल की बनाई सीरीज ‘द रेलवे मेन’ नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें चार एपिसोड होंगे. यश राज फिल्म्स की डिजिटल शाखा यश राजएंटेरटेनमेंट के बैनर तले ये सीरीज प्रोड्यूस हुई है.

ये भी पढ़ें: चंबल के इस लड़के की कहानी को अब देखेगी पूरी दुनिया, SEEN ऐसे कि रो देगें आप

    follow google newsfollow whatsapp